Burhanpur News : शाहपुर रेंज में मादा बाघिन मृत मिली, गर्भ में पल रहे तीन शावकों की भी मौत

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के शाहपुर रेंज में वन अमले को एक बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वन अमले ने एनटीसीए नई दिल्ली और मुख्य वन जीव अभिरक्षक के दिशा निर्देश अनुसार स्थल और आसपास के क्षेत्र की छानबीन शुरू की। उसके बाद जब मादा बाघिन का पोस्टमार्टम कराया गया तो फिर से चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मृत बाघिन के गर्भ में मृत तीन शावक भी मिले हैं। हालांकि पांच विशेषज्ञ वन्य जीव के पैनल द्वारा हुए इस पोस्टमार्टम में मादा बाघिन के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं। बाघिन की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मालूम चल सकेगाl।

बुरहानपुर जिले के शाहपुर रेंज अंतर्गत आने वाले चौंडी वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 428 में एक मादा बाघिन का शव मिला। सूचना वन अमले को स्थानीय लोगों से मिली। जानकारी मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) नई दिल्ली, और प्रदेश के मुख्य वन्य जीव संरक्षक को भी इसकी सूचना दी गई। दिशा-निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए वन अमले ने घटना स्थल और आसपास के क्षेत्र की गहन छानबीन की। साथ ही डॉग स्क्वॉड की मदद से सर्चिंग कर घटना स्थल को सुरक्षित किया गया।

वहीं इसके बाद पांच विशेषज्ञ वन्यजीव चिकित्सकों का एक पैनल बनाया गया। जिसमें डॉ. प्रशांत देशमुख (NTCA प्रतिनिधि), डॉ. हमजा नसीम (वन्यजीव चिकित्सक वन विहार भोपाल), डॉ. हीरामसिंह भांवर (उप संचालक पशु चिकित्सा बुरहानपुर), डॉ. अंजू अचाले (पशु चिकित्सक बुरहानपुर) और डॉ. रविंद्र, (पशु चिकित्सक बुरहानपुर) शामिल रहे। इस पैनल ने जब बाघिन का पोस्टमार्टम किया। तो फिर से चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बाघिन गर्भवती पाई गई और उसके गर्भ में तीन शावक पाए गए । हालांकि बाघिन के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाए गए, जिससे किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की आशंका को खारिज किया गया । हालांकि बाघिन की मौत का सटीक कारण जानने के लिए अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत बाघिन के शव का अंतिम संस्कार (भस्मीकरण) किया गया। एवं इस पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!