Burhanpur News: खेत में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत

Burhanpur News: A laborer working in the field died due to electric shock

मजदूर की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्रामीण अंचल में खेत में काम कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजन मजदूर का शव शाहपुर थाना लेकर पहुंचे, जहां पुलिस से खेत मालिक पर कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस ने मामले में जांच की बात कही, जिसको लेकर परिजन और भी नाराज हो गए और शव को इंदौर इच्छापुर हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। अंत कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ और चक्काजाम खत्म हुआ।

बुरहानपुर नगर के शाहपुर स्थित एक केले के खेत में 8 से 10 मजदूर काम कर थे। ये सभी केले के घड़ निकाल कर अलग कर रहे थे। इनमें शाहपुर निवासी मजदूर धर्मेंद्र पिता आपसिंग भी शामिल था। इस दौरान खेत में बिजली के तार टूटे हुए झूल रहे थे, जिसको लेकर मजदूरों ने खेत मालिक को भी बताया हुआ था। हालांकि मजदूरों के अनुसार खेत मालिक ने उन्हें कहा था कि उसके यहां बिजली की लाइन कटी हुई है और इन तारों में करंट नहीं है। इसके बाद मजदूर बेधड़क होकर अपना काम कर रहे थे। इस बीच एक मजदूर धर्मेंद्र उन बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे लगे करंट के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

मृतक धर्मेंद्र के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन इसके बाद आक्रोशित परिजन खेत मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एंबुलेंस में मजदूर का शव रखकर शाहपुर थाने पहुंचे और खेत मालिक पर मामला दर्ज करने की बात कही। हालांकि पुलिस में इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आगे कार्रवाई करने का परिजन को बोला, जिसको लेकर नाराज परिजनों ने थाने के सामने ही इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के दौरान पुलिस और परिजन के बीच बहस भी हुई। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

परिजन बोले, यह काश्तकार की है लापरवाही

वहीं इस मामले में मृतक के परिजन सावन ने बताया कि माजदूर जहां काम कर रहे थे, वहां खेत में बिजली की लाइन टूटी हुई थी। तो यह तो काश्तकार की लापरवाही हुई, जिसमें हमारे साथी की मौत हो गई। ये वहां पर साफ-सफाई का काम कर रहे थे, और उन्होंने बोला भी था की यहां लाइन टूटी हुई पड़ी है। तो काश्तकार ने बोला था कि उसमें सप्लाई नहीं है तो फिर बाद में उसमें कैसे सप्लाई आ गई और करंट लग गया। इसको लेकर हम काश्तकार के खिलाफ यह प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!