शिकायत पर सुनवाई नहीं होने के चलते बुजुर्ग ने जताया अनोखा विरोध
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए भले ही सीएम हेल्पलाइन की तरह अनेकों योजना चला रही है, लेकिन इनका धरातल पर असर होता नहीं दिख रहा है। अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोगों को अनोखे तरीके से विरोध जताना पड़ रहा है। प्रदेश के बुरहानपुर जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। सिंधीपुरा क्षेत्र के एक बुजुर्ग ने अपनी समस्या का समाधान न होने के चलते बीजेपी सरकार के विरोध में एक बैनर अपने ही घर पर लगा लिया है। उस पर लिखा है कि, सीनियर सिटीजन को बीजेपी सरकार में कोई इंसाफ नहीं मिलेगा। यह बीजेपी की गारंटी है। चाहे वह फांसी लगा ले। भ्रष्टाचार के विरुद्ध कहीं भी लिखा-पढ़ी कर ले। भ्रष्टाचारी के विरुद्ध बीजेपी कोई कार्रवाई नहीं करेगी।
बुरहानपुर नगर के सिंधीपुरा वार्ड के रहने वाले एक 68 वर्षीय बुजुर्ग घनश्यामदास शाह उर्फ गनु भाई सायजिंग इन दिनों नगर में चर्चा में बने हुए हैं। वे टेक्सटाइल फैक्टरी में मजदूर थे। पिछले दिनों उनके पडोसी ने उनके घर के पीछे की जमीन पर कब्जा कर लिया। बुजुर्ग गनु भाई ने इसकी शिकायत नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन और सीएम हेल्पलाइन तक सभी को की। इतनी शिकायतों के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से वे परेशान हो गए। इसका विरोध दर्ज कराने का उन्होंने अनोखा तरीका खोज निकाला। उन्होंने अपने घर के बाहर विरोधस्वरूप एक बैनर लगा दिया। इससे पहले भी उन्होने लोकसभा चुनाव के समय इसी तरह से विरोध दर्ज कराते हुए इलेक्शन के बॉयकॉट का बैनर अपने घर पर लगाया था।
गनु भाई की संपत्ति नगर के वार्ड नंबर 20, ब्लॉक नंबर 10, प्ल़ॉट नंबर 305 और 306 स्थित है। उसकी नपती नहीं की जा रही है। इसे लेकर उनका कहना है कि उनकी जमीन पर पड़ोसी का अवैध कब्जा है। 25 सितंबर 2010 को उन्होंने अपने मकान की नपती कर मकान का निर्माण शुरू करवाया था। पडोसी ने शिकायत कर उनके मकान का काम रुकवा दिया था। इसके बाद 20 जुलाई 2021 को स्थानीय राजस्व कर्मचारी ने पडोसी को बुलाकर नपती की, जबकि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। 21 जनवरी 2022 को उन्होंने फिर से नपती करवाई तो 2010 की नपती से इस बार की नपती अलग निकली।
शिकायत का निवारण नहीं होने पर लगाया बैनर
इस पूरे मामले को लेकर विरोध करने वाले बुजुर्ग घनश्यामदास शाह ने बताया कि उनके दो मकान हैं। यहां पड़ोसी से अक्सर विवाद होता रहता था। इस वजह से उनकी पत्नी और बच्चे अब सिंधीपुरा में उनके पुराने मकान में ही रह रहे हैं। ताकि किसी तरह का विवाद पैदा न हो। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में किसी तरह का आपसी विवाद नहीं है। लंबे समय से चली आ रही उनकी शिकायत का निराकरण नहीं होने पर उन्होंने इस तरह का बैनर अपने घर पर लगाया है।
भाजपा जिला अध्यक्ष बोले, निकलवाएंगे समाधान
बुरहानपुर नगर में बुजुर्ग द्वारा लगाए इस बैनर की चर्चा होने के बाद इस मामले में जिले के बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जिलाध्यक्ष मनोज माने ने बताया कि वैसे तो यह उनका व्यक्तिगत मामला है, लेकिन उन्हें भी इस तरह की जानकारी मिली है। अब वे स्वयं उन बुजुर्ग से मिलकर उनकी समस्या को समझेंगे। उसके लिए जिस तरह से संभव होगा, वे जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।