
तवा पुल पर मंगलवार को अचानक चक्काजाम की स्थिति बन गई, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। चक्काजाम की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुट गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चक्काजाम के चलते पुल के दोनों छोर पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्कूल जाने वाले बच्चे, एंबुलेंस और दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ देर के लिए वैकल्पिक मार्गों पर भी दबाव बढ़ गया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने चक्काजाम कर रहे लोगों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दे रहे है।

