
Best Geyser For Home की जरूरत अब पड़ने ही वाली है क्योंकि सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और अब लोग सस्ते गीजर के ऑप्शन तलाश रहे हैं। आप भी अगर इसी तलाश में हैं तो हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट दे रहे हैं जिसमें आपकी जरूरत और बजट दोनों की दौड़ खत्म हो जाएगी। अमेजनबेसिक्स से लेकर लाइफलॉन्ग तक कई कंपनियां कम बजट में ऐसे गीजर उपलब्ध करा रही हैं जो मिनटों में पानी गर्म कर देते हैं। ये उन लोगों के लिए सही रहेंगे जो या तो अकेले रहते हैं या फिर जिनकी फैमिली छोटी है।
Amazon Sale 2024 के दौरान इन वॉटर हीटर को 69% तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। इसकी शुरुआती कीमत 1,599 रुपये है। वहीं, इसके साथ 5 साल की वारंटी दी गई है। इन्हें रसोई और बाथरूम दोनों के लिए ही डिजाइन किया गया है।
ACTIVA Instant 3 Litre Geyser:
यह एक कॉम्पैक्ट और भरोसेमंद वॉटर हीटर है, जो 3 KVA की पावर और 0.7 मिमी एंटी-रस्ट कोटेड एसएस टैंक के साथ आता है। ACTIVA Instant Geyser की फुल एबीएस बॉडी इसे ड्यूरेबल और सुरक्षित बनाती है। यह गीजर ग्रे और ब्लैक कलर में एक स्टाइलिश लुक दे सकती है। इंस्टेंट हीटिंग फीचर के साथ, यह एनर्जी बचाता है और पानी को तेजी से गर्म करने में मदद करता है। इसके साथ 4 साल की वारंटी दी गई है। इसे आसानी से छोटी जगहों पर माउंट किया जा सकता है।

AO Smith EWS-3 Glass Lined 3 Litre Instant Water Heater:

यह एक प्रीमियम गीजर है, जिसमें 3KW की क्षमता के साथ आता है। AO Smith Water Heater में ग्लास-लाइन टैंक है जो काफी ड्यूरेबल है। इसकी एबीएस बॉडी के साथ यह आपके घर के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। यह 8 बार हाई-प्रेशर रेटिंग के साथ ऊंची इमारतों के लिए भी सही रहेगा। यह गीजर रसोई और बाथरूम दोनों के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे यह मल्टी-फंक्शनल और सुविधाजनक बन जाता है।
Amazon Basics Electric Instantaneous Water Heater:

3 लीटर की क्षमता वाला यह Amazon Basics Water Heater छोटे परिवारों के लिए सही रहेगा। इसकी एमआरपी 6,999 रुपये है और इसे 69% डिस्काउंट के साथ 2,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसका व्हाइट कलर देखने में काफी अच्छा लगता है और इसे दीवार पर आसानी से माउंट किया जा सकात है। इस गीजर के साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है जिससे यह लंबे समय तक आपका साथ दे सकता है।
Lifelong 3 Litre Instant Geyser:

4 यूजर रेटिंग और 2 साल की वारंटी के साथ आने वाला यह Lifelong Geyser की कीमत 5,550 रुपये है जिसे 60% डिस्काउंट के साथ 2,199 रुपये में ऑर्डर कर पाएंगे। 3000 वॉट की क्षमता के साथ यह तेजी से पानी गर्म कर सकता है। इसका 4 लेवल एडवांस सेफ्टी सिस्टम आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इसे घर में इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह बेहद ही किफायती और टिकाऊ ऑप्शन है।
DIGISMART Instant 1 Litre Geyser :

अगर आप अकेले रहते हैं या फैमिली बहुत छोटी है तो DIGISMART Geyser एक कॉम्पैक्ट और किफायती ऑप्शन रहेगा। इसकी फुल एबीएस बॉडी इसे मजबूत बनाती है। यह गीजर दीवार पर आसानी से माउंट किया जा सकता है और छोटे जगहों के लिए एकदम परफेक्ट है। 5 साल की वारंटी के साथ, यह लंबे समय तक साथ दे सकता है। यह तेजी से पानी गर्म करने में मदद करता है और रसोई से लेकर बाथरूम तक दोनों के लिए सही रहेगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में दिए गये ऑफर्स, डिस्काउंट और प्रोडक्ट्स से जुड़ी जानकारी अमेजॉन से ली गई है और इसमें लेखक के व्यक्तिगत विचार शामिल नहीं है। आर्टिकल लिखे जाने तक ये प्रोडक्ट्स Amazon पर उपलब्ध हैं।