Hyundai Exter Micro SUV मात्र 11 हजार में करें बुक, Tata Punch और Citroen को देगी टक्कर, जानें क्या है खास

Hyundai Motor India ने हाल ही में Exter Micro SUV  का खुलासा किया था। आज Exter Micro SUV की बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक महज 11 हजार रुपये में इस कार को ऑनलाइन या नजदीकी डीलरशिप से जाकर बुक कर सकते हैं। हुंडई इस एसयूवी को फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। मार्केट में आने के बाद Exter Micro SUV की टक्कर Tata Punch और Citroen से हो सकती है। आइए  Hyundai Exter Micro SUV के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Hyundai Exter का इंजन और पावर

Hyundai Exter में 1.2  लीटर VTVT NA पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि Venue, i20, Grand i10 Nios और Aura में भी मिलता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5 स्पीड मैनुअल और AMT दिया गया है। इस SUV में एक CNG ऑप्शन भी मिलेगा जो 5-स्पीड मैनुअल से लैस है।

फीचर्स की बात करें तो Exter में फर्स्ट इन-सेगमेंट सनरूफ, 8 इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक वायरलेस चार्जर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले / एंड्रॉइड ऑटो, सेमी-डिजिटल क्लस्टर और 6 एयरबैग दिए जा सकते हैं। Exter 5 वेरिएंट्स – ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में पेश होगा।

डिजाइन की बात की जाए तो Exter हुंडई की नई डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है, जिसमें एच-शेप एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। ऊपरी पार्ट टर्न इंडीकेटर है, वहीं लोअर पार्ट हेडलैंप क्लस्टर है। डिजाइन की बात करें तो Exter, Hyundai की नई डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है और इसमें एच-शेप के एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप होगा। ऊपरी हिस्से में टर्न इंडिकेटर्स हैं जबकि निचले हिस्से में प्रोजेक्टर लैंप के साथ हेडलैंप क्लस्टर है।

साइड में Exter को ड्यूल-टोन एलॉय व्हील्स के साथ स्क्वार्ड व्हील आर्च मिलता है। रियर में Exter में एक ब्लैक स्ट्रिप है जो दोनों टेल लैंप से लिंक है। इसमें डिफ्यूजर के साथ एक ब्लैक-आउट बम्पर भी दिया गया है। टेललैंप्स में एलईडी ट्रीटमेंट भी है। इसमें फ्रंट की ओर ‘एच’ शेप के डीआरएल हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें 6 मोनोटोन और 3 ड्यूल टोन शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!