डिवाइस ट्रैकिंग, बेहतर सुरक्षा के समर्थन के साथ ब्लूटूथ 6.0 की घोषणा

वायरलेस कनेक्टिविटी की दुनिया में ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) की ओर से ब्लूटूथ का नया वर्जन Bluetooth 6.0 रिवील कर दिया गया है। नए वर्जन के आने के बाद कहा जा रहा है कि अब नए डिवाइसेज में Bluetooth 6.0 के साथ पहले से ज्यादा बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकेंगे। मसलन, दो डिवाइसेज के बीच की दूरी को ज्यादा सटीक तरीके से मापा जा सकेगा, डिजिटल की इस्तेमाल करते हुए ब्लूटूथ कनेक्शन पहले से ज्यादा सिक्योर होगा, साथ ही पहले से ज्यादा पावर सेविंग हो सकेगी। कम्पैटिबल डिवाइसेज के साथ ब्लूटूथ लेटेंसी को भी कम कर देगा।Bluetooth SIG की ओर से लेटेस्ट ब्लूटूथ कोर स्पेसिफिकेशन वर्जन अपडेट के बारे में डिटेल्स शेयर किए गए हैं। इस नए वर्जन के साथ एक सबसे अहम फीचर जो यूजर्स को मिलने वाला है, वह होगा ब्लूटूथ चैनल साउंडिंग (Bluetooth Channel Sounding) फीचर। Bluetooth 6.0 में 6 निम्न स्तर के टेक्निकल बदलाव भी किए गए हैं जो यूजर्स को कम्पैटिबल डिवाइसेज में सीधे तौर पर नजर नहीं आएंगे।

Bluetooth 6.0 Features
ब्लूटूथ चैनल साउंडिंग (Bluetooth Channel Sounding) के बारे में बात करें तो यह फीचर दो Bluetooth 6.0 के लिए एक दूसरे को ढूंढना बहुत आसान बना देगा। इसी के साथ यह Apple के Find My और Google के Find My Device नेटवर्क्स को भी पहले से बेहतर बना देगा। यह नया फीचर डिजिटल की (Keys) की सिक्योरिटी को भी पहले से बेहतर बना देगा।

नए वर्जन में Monitoring Advertisers नाम से एक और नया फीचर आ रहा है। यह यूजर को बताएगा कि उनकी रूचि का कोई डिवाइस अब रेंज में पहुंच रहा है, या फिर रेंज से बाहर जा रहा है। इससे फायदा यह होगा कि डिवाइस के रेंज से बाहर चले जाने पर यह उसे स्कैन करना बंद कर देगा जिससे बैटरी की बचत की जा सकेगी। गेमर्स के लिए भी यह फायदेमंद होगा। जो गेमर्स इन-गेम कन्वर्सेशन में वायरलेस एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही जो लोग वीडियो कॉल के लिए वायरलेस ऑडियो डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इसके माध्यम से पहले से ज्यादा लो-लेटेंसी उपलब्ध होगी।

लेटेस्ट ब्लूटूथ स्टैंडर्ड के साथ डिवाइसेज लॉन्च करने में मैनुफैक्चरर्स को अभी समय लग सकता है। लेकिन यूजर्स को यह ध्यान रखना होगा कि ब्लूटूथ 6.0 के इस्तेमाल के लिए आपके पास लेटेस्ट कम्पैटिबल स्मार्टफोन हो, साथ ही लेटेस्ट कम्पैटिबल एक्सेसरी भी हो। ग्लोबल मार्केट में इस तरह के डिवाइसेज को आने में अभी कई महीने का वक्त लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!