Bluetooth 6.0 Features
ब्लूटूथ चैनल साउंडिंग (Bluetooth Channel Sounding) के बारे में बात करें तो यह फीचर दो Bluetooth 6.0 के लिए एक दूसरे को ढूंढना बहुत आसान बना देगा। इसी के साथ यह Apple के Find My और Google के Find My Device नेटवर्क्स को भी पहले से बेहतर बना देगा। यह नया फीचर डिजिटल की (Keys) की सिक्योरिटी को भी पहले से बेहतर बना देगा।
नए वर्जन में Monitoring Advertisers नाम से एक और नया फीचर आ रहा है। यह यूजर को बताएगा कि उनकी रूचि का कोई डिवाइस अब रेंज में पहुंच रहा है, या फिर रेंज से बाहर जा रहा है। इससे फायदा यह होगा कि डिवाइस के रेंज से बाहर चले जाने पर यह उसे स्कैन करना बंद कर देगा जिससे बैटरी की बचत की जा सकेगी। गेमर्स के लिए भी यह फायदेमंद होगा। जो गेमर्स इन-गेम कन्वर्सेशन में वायरलेस एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही जो लोग वीडियो कॉल के लिए वायरलेस ऑडियो डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इसके माध्यम से पहले से ज्यादा लो-लेटेंसी उपलब्ध होगी।
लेटेस्ट ब्लूटूथ स्टैंडर्ड के साथ डिवाइसेज लॉन्च करने में मैनुफैक्चरर्स को अभी समय लग सकता है। लेकिन यूजर्स को यह ध्यान रखना होगा कि ब्लूटूथ 6.0 के इस्तेमाल के लिए आपके पास लेटेस्ट कम्पैटिबल स्मार्टफोन हो, साथ ही लेटेस्ट कम्पैटिबल एक्सेसरी भी हो। ग्लोबल मार्केट में इस तरह के डिवाइसेज को आने में अभी कई महीने का वक्त लग सकता है।