बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बोले, झारखंड में काम पर हावी है भ्रष्टाचार

चाईबासा: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पश्चिमी सिंहभूम में प्राकृतिक संसाधनों की इतनी प्रचुरता है कि यह का लैंड विदेश का हॉलैंड बन सकता है, पर आज क्षेत्र की हालत ख़राब है. सरकार ने बंद खदानों को इसलिए नहीं खुलवाया, ताकि वह अपने चहेतों को खदान दे सके. सरकारी पदाधिकारी मिलकर पैसों का न्यारा वारा कर रहे हैं. झारखंड में काम पर भ्रष्टाचार हावी है. बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा है. श्री मरांडी मंगलवार को स्थानीय खूंटकटी मैदान में भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे.

हर हाल में जीतना है सिंहभूम लोकसभा सीट
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस बार सिंहभूम लोकसभा सीट हर हाल में जीतना है. काफी मतों के अंतर से जीतना है. इसके लिए हम सबों को मिलकर प्रयास करना है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अलग झारखंड राज्य बनाया है. कांग्रेस जब केंद्र की सत्ता में थी, तो उसने कभी अलग राज्य की मांग का समर्थन नहीं किया. अलग राज्य की मांग करने वालों से खरीद फरोख्त का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपके नाम से जो भी गांव आवंटित होगा, आपको उस गांव और उसे बूथ से फुर्सत तब मिलेगी जब वहां वोट डलवाकर पूरी इवीएम को भर देंगे. तभी आपको विश्राम करना है. उन्होंने कहा कि झारखंड भाजपा नेताओं की देन है. इसीलिए भाजपा का हक बनता है कि हमलोग गांवों में जायेंगे. एक-एक ग्रामीण को बतायेंगे कि अलग राज्य किसी ने बनाया है तो भारतीय जनता पार्टी ने बनाया है. यहां के आदिवासी और मूलवासियों को किसी ने सम्मान दिया है तो भारतीय जनता पार्टी ने दिया है. इसीलिए भाजपा को वोट देना है का संदेश लेकर सबके बीच जाना है. श्री मरांडी ने कहा कि अगर कोई गारंटी दे सकता है तो इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे सकते हैं. दूसरा कोई इसका हिम्मत नहीं कर सकता है. आज हर घर में बिजली दिखती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए काम किया है. किसान मजदूर के लिए काम किया है. आदिवासी भाई बहनों के लिए काम किया है.

राज्य सरकार ने युवाओं को ऑफर लेटर देकर सिर्फ ठगने का काम किया
सांसद गीता कोड़ा ने सिरिंगसिया के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व को यह भरोसा दिलाया कि एक सीट यहां से भी जायेगा. यह समय और प्रदेश की मांग है. उन्होंने कहा कि भाजपा के एक- एक कार्यकर्ता आज से ही बूथों पर लग जायें. झारखंड को लूटने का काम महागठबंधन सरकार ने किया है. इस सरकार से राज्य का भला होने वाला नहीं है. इस सरकार ने युवाओं को सिर्फ ऑफर लेटर देकर ठगने का काम किया है. आज तक किसी को नौकरी नहीं मिली. वे आंदोलन करने को मजबूर हैं. उनका पेपर लिक हो जा रहा है. राज्य की मौजूदा सरकार ने एक भी खदान को नहीं खोला. युवाओं को बाहर जाकर मजदूरी करने भेज दिया. जिले के युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां बालू उठाने पर सरकार केस कर रही है. वहीं बालू का अवैध परिवहन लगातार जारी है. आदिवासियों के नाम पर वोट लेकर राज्य सरकार मौज कर रही है. आदिवासियों को जो सम्मान मिला है, वह नरेंद्र मोदी जी ने दिया है. आदिवासियों के विकास के लिए आदिवासी मंत्रालय बनाया गया है.

इन्होंने भी विचार व्यक्त किए
डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, सिंहभूम लोकसभा की संयोजिका गीता बालमुचू, पार्टी के प्रवक्ता जेबी तुबिद, अनंत राम टुडू, रामानुज शर्मा, सरायकेला- खरसावां के जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा, गणेश महाली व बिपिन लागुरी आदि ने भी विचार व्यक्त किये.

कई कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल
कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला महासचिव त्रिशानु राय, प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा, असंगठित कामगार यूनियन कांग्रेस अध्यक्ष हसलुद्दीन खान, आमिर अंसारी, मनोज सामड, प्रमोद बेहरा, शरण मंडल, उत्तम गुच्छैत, आनंद गोप, सूरज मुखी, रिंकु पूर्ति, बिरेन्द्र दास, राधा मोहन पान, बागी चंपिया सहित सैकडों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की नीति सिद्धांतों पर आस्था दिखाते हुए भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी को माला पहनाकर पार्टी में विधिवत शामिल कराया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!