BJP 2nd List: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों का एलान, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को मिली टिकट

BJP 2nd List भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। मध्य प्रदेश से पांच उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इसमें बालाघाट से भारती पारधी को टिकट दिया गया है। छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू उज्जैन से अनिल फिरोजिया धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को टिकट दिया गया है।

एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 11 राज्यों के उम्मीदवारों का एलान किया गया है। मध्य प्रदेश से पांच उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इसमें बालाघाट से भारती पारधी को टिकट दिया गया है। छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को टिकट दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले 2 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। वहीं कांग्रेस ने 8 मार्च को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट 12 मार्च को जारी की गई थी। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने के एक दिन बाद 13 मार्च को भाजपा ने भी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जिन 72 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग सिंह ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, त्रिवेन्द्र सिंह रावत और बसवराज बोम्मई जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी को उत्तराखंड के गढ़वाल से मैदान में उतारा गया है। दिल्ली में इसने दो नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा और उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया को उम्मीदवार बनाया है।

कर्नाटक में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी धारवाड़ से चुनाव लड़ेंगे जबकि पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र शिमोगा से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की युवा शाखा के प्रमुख तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण से फिर से चुनाव लड़ेंगे।

पूर्व मैसूर शाही परिवार के यदुवीर कृष्णदत्त वाडियार ने मैसूर सीट पर प्रताप सिम्हा की जगह भाजपा उम्मीदवार बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!