गूगल का बड़ा अपडेट: अब बिना अकाउंट डिलीट किए बदल सकेंगे अपना जीमेल एड्रेस

नई दिल्ली। जीमेल यूजर्स के लिए गूगल एक बेहद काम का और बड़ा बदलाव लेकर आ रहा है। जल्द ही यूजर्स अपने पुराने जीमेल एड्रेस को बिना नया अकाउंट बनाए आसानी से बदल सकेंगे। खास बात यह है कि इस प्रक्रिया में न तो पुराना डेटा डिलीट होगा और न ही यूट्यूब, गूगल ड्राइव, मैप्स जैसी सेवाओं पर कोई असर पड़ेगा।


अब तक गूगल अकाउंट से जुड़े ईमेल एड्रेस को बदलना संभव नहीं था, क्योंकि उसी ईमेल से यूजर का पूरा डेटा, सब्सक्रिप्शन और गूगल की तमाम सेवाएं जुड़ी होती थीं। लेकिन नए अपडेट के बाद यह बाधा खत्म होने जा रही है।


पुराना ईमेल रहेगा एक्टिव, नए पर भी मिलेंगे मेल


गूगल की नई सुविधा के तहत जब कोई यूजर अपना जीमेल एड्रेस बदलेगा, तो पुराना ईमेल एड्रेस समाप्त नहीं होगा। वह अपने आप एक एलियास (Alias) में बदल जाएगा। इसका मतलब यह है कि पुराने जीमेल एड्रेस पर भेजे गए ईमेल भी यूजर को मिलते रहेंगे।


यूजर्स पुराने और नए—दोनों ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करके Gmail, YouTube, Google Drive, Google Maps और Google Play जैसी सेवाओं में साइन-इन कर सकेंगे।
डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा
इस अपडेट के बाद भी यूजर्स की
फाइलें,फोटो,ईमेल,कैलेंडर हिस्ट्री,सब्सक्रिप्शन सब कुछ पहले की तरह सुरक्षित रहेगा और किसी भी तरह का डेटा ट्रांसफर या डिलीट नहीं होगा।


अभी सीमित यूजर्स को मिल रही सुविधा
फिलहाल यह नई सुविधा गूगल सपोर्ट पेज के हिंदी वर्जन पर दिखाई दे रही है। माना जा रहा है कि गूगल इसे चरणबद्ध तरीके से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा। हालांकि, कंपनी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि किन यूजर्स को यह सुविधा कब तक मिलेगी।


बदलने की होंगी कुछ शर्तें
इस सुविधा के साथ गूगल कुछ नियम भी लागू कर सकता है: जीमेल एड्रेस बदलने के बाद 12 महीने तक नया ईमेल न बदला जा सकेगा और न ही डिलीट होगा। यूजर्स हर 12 महीने में सिर्फ एक बार ही एड्रेस बदल सकेंगे। एक अकाउंट से अधिकतम तीन नए ईमेल एड्रेस बनाए जा सकेंगे।कुल मिलाकर एक अकाउंट से चार जीमेल एड्रेस जुड़े रहेंगे। नया बनाया गया ईमेल एड्रेस हटाने की अनुमति नहीं होगी।


इन अकाउंट्स को नहीं मिलेगी सुविधा
यह सुविधा केवल पर्सनल गूगल अकाउंट्स के लिए होगी। ऑफिस, स्कूल, कॉलेज या किसी संगठन द्वारा दिए गए गूगल अकाउंट्स (Google Workspace) में यह विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।


यूजर्स के लिए क्यों है यह अपडेट खास?
यह अपडेट उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, जो पुराने या प्रोफेशनल दिखने वाले जीमेल एड्रेस में बदलाव चाहते हैं। नाम या ब्रांड बदलने के बाद नया ईमेल इस्तेमाल करना चाहते हैं। बिना डेटा खोए नया ईमेल चाहते हैं।
गूगल का यह कदम यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!