ओला इलेक्ट्रिक को बड़ा झटका, बाजार हिस्सेदारी घटकर 27 फीसदी पर आई, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर दे रही कड़ी टक्कर

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बनाने वाली बड़ी कपनियों में शामिल Ola Electric ने पिछले महीने अपनी सबसे कम मासिक बिक्री की है। लगभग दो महीने स्टॉक मार्केट पर लिस्ट हुई इस कंपनी ने सितंबर में 23,965 यूनिट्स बेची हैं। इसकी बिक्री में यह लगातार दूसरी महीने महीना-दर-महीना आधार पर गिरावट है।

अप्रैल में कंपनी का मार्केट शेयर 50 प्रतिशत से अधिक का था, जो सितंबर में घटकर 27 प्रतिशत रह गया। इस अवधि में ओला इलेक्ट्रिक के कॉम्पिटिटर्स TVS Motor और Bajaj Auto का मार्केट शेयर बढ़ा है। पिछले कुछ महीनों में बजाज ऑटो ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए डीलरशिप्स की संख्या को बढ़ाकर 500 से अधिक किया है। ओला इलेक्ट्रिक की डीलरशिप्स की संख्या लगभग 800 की है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी की मार्केट शेयर में गिरावट के पीछे इसके कॉम्पिटिटर्स का नए मॉडल लॉन्च करना और इसके सर्विस नेटवर्क की खराब स्थिति प्रमुख कारण हैं।

ओला इलेक्ट्रिक को सर्विस में देरी से जुड़ी कस्टमर्स की बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही हैं। इसने अपने सर्विस नेटवर्क को मजबूत करने के लिए Hyper Service कैम्पैन शुरू करने की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रिपेयर में एक दिन से अधिक लगने पर बैकअप इलेक्ट्रिक स्कूटर और कैब कूपंस दिए जाएंगे। यह 10 अक्टूबर से अपनी क्विक-सर्विस गारंटी को शुरू करेगी। इसमें कस्टमर्स को एक दिन में रिपेयर की पेशकश की जाएगी। इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रिपेयर में एक दिन से अधिक लगने पर कस्टमर्स को बैकअप S1 स्कूटर दिया जाएगा। इसके अलावा Ola Care+ सब्सक्रिप्शन रखने वाले कस्टमर्स को ओला कैब्स लेने के लिए कूपन दिए जाएंगे जो उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर की सर्विस या रिपेयर पूरी होने तक वैध होंगे।

हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने एक नई सर्विस टीम बनाई थी। कंपनी के एक कस्टमर ने खराब सर्विस से नाराज होकर ओला इलेक्ट्रिक के एक शोरूम में आग लगा दी थी। कंपनी को प्रत्येक महीने लगभग 80,000 शिकायतें मिल रही हैं। कुछ दिनों पर शिकायतों की संख्या लगभग 7,000 तक पहुंच जाती है। इस वजह से इसके सर्विस सेंटर्स पर काफी प्रेशर है। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में खराबी के मामले बढ़ने से कस्टमर्स को ज्यादा इंतजार करना पड़ता है और वे नाराज हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!