एमपी में कांग्रेस को बड़ा झटका, विदिशा जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक और अन्य के साथ भाजपा में शामिल

Big Jolt To Congress In MP, Vidisha District President Joins BJP Along With Ex-MLA and others

मध्य प्रदेश में विदिशा जिला कांग्रेस अध्यक्ष समेत कुछ नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा है। पार्टी के विदिशा जिला अध्यक्ष राकेश कटारे, टीकमगढ़ के पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार, छतरपुर के पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कैलाश द्विवेदी समेत कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है। यह बात अलग है कि राकेश कटारे के भाजपा में शामिल होने से चंद मिनट पहले कांग्रेस ने उन्हें पद से हटा दिया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान न्यू जॉइनिंग कमेटी के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा, संगठन महामंत्री हितानंद, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और रघुनंदन शर्मा समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। भाजपा में शामिल होने वालों में छतरपुर के कैलाश द्विवेदी शामिल हैं, जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी के बहनोई हैं। इसके अलावा गौरिहार जनपद अध्यक्ष श्रीमती तुलसी अनुरागी, आशीष द्विवेदी, अनिल दीक्षित भी भाजपा में शामिल हुए हैं।

इस अवसर पर वीडी शर्मा ने कहा कि जो लोग कुछ करना चाहते हैं, उनका भाजपा में स्वागत है। मैं कुछ दिन पहले राघौगढ़ गया था। वहां लोगों ने कहा कि जिस परिवार को हमने हमेशा वोट दिया, उस परिवार ने राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया। हिंदुत्व के मूल्यों की अवहेलना की। दिग्विजय सिंह आज भी बोले कि यह पॉलिटिकल स्टंट है। क्या रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पॉलिटिकल स्टंट है? वहां के लोगों ने कहा कि वे दिग्विजय सिंह से पूछना चाहते हैं कि यह दोहरा चरित्र क्यों है? जब करोड़ों-करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र भगवान श्री राम है, तो आप उनकी अवहेलना क्यों करते हो? कांग्रेस ने देश के करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। कांग्रेस देश के अंदर अपना अस्तित्व खो रही है।

रामलला का आमंत्रण ठुकराने से हो रही थी घुटन

विदिशा के पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश कटारे ने कहा कि हमने मोदी जी की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली है। मैं निश्चित तौर से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि जिस पार्टी ने 500 साल से टेंट में रह रहे रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कराई, उसमें मुझे शामिल किया गया है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने राम मंदिर के निमंत्रण को अस्वीकार किया था। तभी से हम कांग्रेस पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे। मैं उस परिवार से हूं, जिसने 70-80 साल से पहले विदिशा में रामलला का दरबार बनाया है। मेरे जितने व्यवसाय हैं, वह सभी भगवान श्री राम के नाम से हैं। मेरा निवास श्रीराम कुटी हो या श्रीराम निवास हो, हम राम में अगाध आस्था रखते हैं। मेरे पिताजी का तो नाम रामसेवक कटारे हैं। वहीं, अहिरवार ने कहा कि मोदीजी ने दस साल में वह करके दिखाया है, जो अब तक किसी ने नहीं किया था। मैंने उनकी रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली है।

कांग्रेस ने राकेश कटारे को हटाया

राकेश कटारे भाजपा में शामिल हो रहे थे, उससे पहले ही कांग्रेस ने आदेश जारी कर उन्हें पार्टी से निकाल दिया। संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष राजीव सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि राकेश कटारे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के पालन में निष्क्रिय रहे। इस वजह से उन्हें जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से तत्काल मुक्त किया जाता है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!