Bhopal News : एमपी में बड़ी राहत, ‘बिजली बिल’ में मिलेगी 20% की छूट

मध्यप्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि अगर आपने अपने घर में स्मार्ट मीटर लगवा लिए है तो आपको बिजली खपत पर 20 प्रतिशत की छूट देने का प्रस्ताव है। ये छूट आपको सुबह नौ से शाम पांच बजे तक दी जाएगी।

इतना ही नहीं 10 किलोवाट लोड से अधिक (बड़े घरेलू उपभोक्ता) खपत करने वालों को भी को भी इस छूट का फायदा मिलेगा। इन लोगों को सुबह छह से नौ बजे और शाम पांच से रात 10 बजे तक पीक आवर में 20 प्रतिशत महंगी बिजली मिलेगी।

इस तरह होगी बिजली बचत


अगर आप महीने में 300 यूनिट बिजली खर्च करते है और आपका बिल 1800 रुपए के आस-पास आता है। सुबह नौ से शाम पांच यानी आठ घंटे में चार यूनिट बिजली खर्च करते है तो महीनेभर में कुल खपत 120 यूनिट होगी। वर्तमान में इस खपत के लिए उसे 720 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। 20 प्रतिशत की छूट मिलने पर उसे 144 रुपये कम यानी 576 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि एमपी मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को वित्तीय वर्ष 2025-26 की दी गई टैरिफ पिटीशन में यह प्रस्ताव रखा है। कंपनी ने नए वित्तीय वर्ष में औसत टैरिफ में 7.52 प्रतिशत वृद्धि की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!