Bhopal News: कांग्रेस नेताओं से क्यों मिले शिवराज सिंह ?

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल दौरे में अचानक जीतू पटवारी से मुलाकात करने पहुंचे। जीतू पटवारी के बाद शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह से मुलाकात की। दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी ने उन्होंने अपने बेटों की शादी का निमंत्रण दिया। शिवराज के दोनों बेटों की सगाई हो गई है।

भोपाल: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों भोपाल प्रवास पर हैं। शनिवार को शिवराज सिंह चौहान अचानक पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के आवास उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचे। जीतू पटवारी से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मुलाकात की। इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई सीनियर नेता मौजूद थे। शिवराज सिंह चौहान और जीतू पटवारी के बीच हुई मुलाकात के बाद राज्य की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि यह मुलाकात किसी भी तरह से सियासी नहीं है।

जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान जीतू पटवारी को अपने बेटों की शादी का निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान को मीडियाकर्मियों ने घेर लिया लिया। जीतू पटवारी के गेट में पूर्व कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने स्वागत किया और फिर उन्हें लेकर गए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या मुलाकात हुई इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

बंद कमरे में हुई मुलाकात


कृषि मंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और जीतू पटवारी के बीच बंद कमरे में चर्चा भी हुई। हालांकि ये क्लियर नहीं हुआ है कि बंद कमरे में दोनों के बीच राजनीतिक चर्चा हुई या फिर अन्य किसी मुद्दे पर दोनों नेताओं ने चर्चा की। हालांकि इस मुलाकात को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म है।

दिग्विजय से भी मिले शिवराज सिंह


जीतू पटवारी से मुलाकात करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थीं। दिग्विजय सिंह को उन्होंने शादी में शामिल होने का न्यौता दिया।

दोनों बेटों की हो चुकी है सगाई


केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। पहले उनके दोनों बेटों की सगाई हो गई है। बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की अमानत बंसल है। ये लोग मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि अमानत और कार्तिकेय दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। परिवार की सहमति से दोनों की सगाई हुई थी।

शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को होने जा रही है। इसके लिए भोपाल के लेक व्यू स्थित एक नामी होटल की बुकिंग की जा चुकी है। कुणाल चौहान की सगाई, उनकी बचपन की दोस्त रिद्धि जैन से 23 मई 2024 को भोपाल में हुई थी। रिद्धि के पिता आदित्य बिड़ला ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!