Bhopal News : कलेक्ट्रेट के बाहर गाड़ी में लगाई आग, क्या थी वजह?

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सरकारी अर्जियां पूरी ना होने के चलते गुस्साए और थके हारे युवक ने कलेक्ट्रेट के बाहर खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। गुस्साए व्यक्ति ने परिसर में खड़े वाहन में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। बताया गया कि शख्स ने अपने ऊपर भी पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की थी।

बताया गया कि होतम सिंह नामक व्यक्ति काफी समय से सरकारी विभागों के चक्कर काट रहा था। लंबे समय से अर्जियों का कोई समाधान नहीं हुआ, तो उसने इतना बड़ा कदम उठाया। युवक ने पेट्रोल छिड़ककर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया, लेकिन गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने आग को काबू में कर लिया और संभावित हादसे को टाल दिया।

कलेक्ट्रेट में साप्ताहिक जनसुनवाई के बाद हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।जिला अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि होतम सिंह ने एक वाहन में आग लगा दी। उन्होंने कहा कि होतम सिंह ने दावा किया है कि उसका एक मामला एसडीएम अदालत में और दूसरा उच्च न्यायालय में लंबित है।

सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसने (होतम सिंह) एक व्यक्ति से धमकी मिलने का भी आरोप लगाया है। हम होतम सिंह के दावे की पुष्टि करेंगे और देखेंगे कि उसकी मदद कैसे की जा सकती है। अगर कोई उसे धमकी दे रहा है तो हम कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे और यह भी देखेंगे कि मामले की कैसे तेजी से सुनवायी की जा सकती है।

जिला प्रशासन को सौंपे गए एक पत्र में होतम सिंह ने एक व्यक्ति पर अपनी पारिवारिक संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!