
भोपाल में कार और बाइक की टक्कर में तीन की मौत हो गई।
तीनों बाइक से बैरसिया थाना क्षेत्र में सिरोंज रोड पर भूरी पठार से थोड़ा आगे निकले ही थे कि सामने से आ रही कार केयूवी (एमपी-04-सीक्यू-9231) ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार भी पलट गई और बाइक भी खेत में जा गिरी। एक्सीडेंट में बाइक चला रहे शुभम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि नीरज ने देर रात और मिथिलेश ने सोमवार सुबह करीब 6 बजे दम तोड़ दिया।
किसी अन्य वाहन को टक्कर मारकर भाग रहा था कार चालक
मृतकों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि देर रात स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि उक्त कार चालक किसी अन्य वाहन को टक्कर मारकर भाग रहा था, इन बाइक सवारों को कुचलने से पहले कार चालक एक गाय को भी टक्कर मारी है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है। हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे। कार पूरी पलट गई, लेकिन एयरबैग खुलने के कारण चारों को चोट नहीं लगी। हादसे के बाद चारों कार छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसका पता लगा रही है।