Bhopal News: दो भाइयों सहित तीन को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, एक बाइक से शादी में शामिल होने जा रहे थे शमशाबाद

Bhopal News: Three people including two brothers were crushed by a speeding car

भोपाल में कार और बाइक की टक्कर में तीन की मौत हो गई।

राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में सिरोंज रोड पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। तीसरा किशोर है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कार भी पूरी तरह से पलट गई है। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया है। यह हादसा तब हुआ, जब तीनों एक ही बाइक से शमशाबाद में आायोजित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

बैरसिया पुलिस के अनुसार शुभम कुशवाह पिता प्रेम सिंह (18), मिथलेश कुशवाह (21), नीरज पिता कल्याण सिंह केवट (16) तीनों गुनगा थाना क्षेत्र के ग्राम सागोनी के रहने वाले थे। नीरज और शुभम गांव के स्कूल में एक पढ़ाई कर रहे थे, मिथलेश मजदूरी करता था। नीरज के मौसी के बेटे की शादी रविवार को शमशाबाद में हो रही थी। इसी शादी में शामिल होने के लिए शुभम, मिथिलेश और नीरज रविवार देर शाम एक बाइक से शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे।

तीनों बाइक से बैरसिया थाना क्षेत्र में सिरोंज रोड पर भूरी पठार से थोड़ा आगे निकले ही थे कि सामने से आ रही कार केयूवी (एमपी-04-सीक्यू-9231) ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार भी पलट गई और बाइक भी खेत में जा गिरी। एक्सीडेंट में बाइक चला रहे शुभम की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि नीरज ने देर रात और मिथिलेश ने सोमवार सुबह करीब 6 बजे दम तोड़ दिया।

किसी अन्य वाहन को टक्कर मारकर भाग रहा था कार चालक

मृतकों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि देर रात स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि उक्त कार चालक किसी अन्य वाहन को टक्कर मारकर भाग रहा था, इन बाइक सवारों को कुचलने से पहले कार चालक एक गाय को भी टक्कर मारी है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी है। हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे। कार पूरी पलट गई, लेकिन एयरबैग खुलने के कारण चारों को चोट नहीं लगी। हादसे के बाद चारों कार छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसका पता लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!