कांग्रेस कार्यालय भोपाल
मरकाम का नाम शामिल
कांग्रेस विधायक दल के नेता बनने की दौड़ में अब एक नाम युवा नेता ओमकार सिंह मरकाम का भी शामिल हो गया है। मरकाम पूर्व में मंत्री रहे हैं और आदिवासी वर्ग से आते हैं। उन्होंने छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके साथ ही विधानसभा में सत्ता पक्ष को घेरने में भी वे माहिर माने जाते हैं। उनके अलावा विधायक दल का नेता बनने की इस दौड़ में आदिवासी वर्ग से ही आने वाले पूर्व मंत्री बाला बच्चन और उमंग सिंघार का नाम भी शामिल हैं। पार्टी इनमें से भी एक को इस पद के लिए चुन सकती है। आदिवासी वर्ग के बाहर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह और विधायक रामनिवास रावत से का नाम भी चर्चाओं में है। इनमें से भी किसी को जिम्मेदारी दी जा सकती है।
ये लिखा शेखर ने पत्र में
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने कमलनाथ को पत्र लिखते हुए कहा कि 2018 में संगठन प्रभारी की जिम्मेदारी थी पूरी क्षमता निष्ठा से दायित्व निभाया, यदि मुझे जाने अनजाने में कोई गलती हो तो क्षमा चाहता हूं। शेखर ने इस्तीफा देने का कारण इंदौर में शिफ्ट होने को बताया है। उन्होंने लिखा है कि वे अब पारिवारिक दायित्व निभाना का चाहते हैं। उन्होने 28 नवम्बर को ही अपना त्यागपत्र दे दिया था