Bhopal News : विधायक दल की बैठक से पहले सामने आया इस नेता का इस्तीफा, मरकाम नेताप्रतिपक्ष की दौड़ में आगे

MP Congress: This leader's resignation came before the legislative party meeting, Markam is ahead in the race

कांग्रेस कार्यालय भोपाल

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभागार में गुरूवार 14 दिसम्बर को सुबह 11 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी मप्र रणदीप सिंह सुरजेवाला और कांग्रेस की स्क्रूटनी कमेटी के चेयरमेन भंवर जितेन्द्र सिंह जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकगणों को अनिवार्य रूप से इसमें उपस्थित होने के लिए पत्र लिखा है। बैठक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना जायेगा जो विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष का दायित्व संभालेगा। इधर, बैठक से पहले संगठन के महत्त्वपूर्ण अंग माने जाने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र प्रभास शेखर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने पास समय का अभाव बताते हुए अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भेजा है।

मरकाम का नाम शामिल

कांग्रेस विधायक दल के नेता बनने की दौड़ में अब एक नाम युवा नेता ओमकार सिंह मरकाम का भी शामिल हो गया है। मरकाम पूर्व में मंत्री रहे हैं और आदिवासी वर्ग से आते हैं। उन्होंने छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके साथ ही विधानसभा में सत्ता पक्ष को घेरने में भी वे माहिर माने जाते हैं। उनके अलावा विधायक दल का नेता बनने की इस दौड़ में आदिवासी वर्ग से ही आने वाले पूर्व मंत्री बाला बच्चन और उमंग सिंघार का नाम भी शामिल हैं। पार्टी इनमें से भी एक को इस पद के लिए चुन सकती है। आदिवासी वर्ग के बाहर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह और विधायक रामनिवास रावत से का नाम भी चर्चाओं में है। इनमें से भी किसी को जिम्मेदारी दी जा सकती है।

ये लिखा शेखर ने पत्र में

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने कमलनाथ को पत्र लिखते हुए कहा कि 2018 में संगठन प्रभारी की जिम्मेदारी थी पूरी क्षमता निष्ठा से दायित्व निभाया, यदि मुझे जाने अनजाने में कोई गलती हो तो क्षमा चाहता हूं। शेखर ने इस्तीफा देने का कारण इंदौर में शिफ्ट होने को बताया है। उन्होंने लिखा है कि वे अब पारिवारिक दायित्व निभाना का चाहते हैं। उन्होने 28 नवम्बर को ही अपना त्यागपत्र दे दिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!