Bhopal News:भोपाल के मिलन रेस्टोरेंट में लगी आग, घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई

 

Bhopal News: Fire broke out in Milan restaurant in Bhopal, chaos broke out after the incident.

भोपाल एमपी नगर में मिलन रेस्टारेंट में लगी आग

राजधानी भोपाल के एमपी नगर स्थित मिलन रेस्टारेंट की ऊपरी मंजिल के हिस्से में शनिवार रात को आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के समय ऊपरी मंजिल पर बना गोदाम बंद था। 10 दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया।  

 

आग रात पौने 11 बजे रेस्टारेंट के ऊपरी मंजिल के हिस्से में लगी। आग की लपटों ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना के बाद आसपास के दमकल स्टेशनों से 10 गाडियों को आग पर काबू पाने बुलाया गया। गनीमत थी कि आग लगने के समय रेस्टारेंट बंद था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!