मध्यप्रदेश सरकार के भोपाल स्थित मंत्रालय में चौंकाने वाली घटना हुई है। यहां किसी शख्स ने मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के केबिन में रखी भगवान गणेश की मूर्ति ही चुरा ली। अब तक चोर कौन है, यह पता नहीं लग सका है।
मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, खाद्य और नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मंत्रालय का मंत्रालय के एनेक्सी-2 में तीसरे फ्लोर पर केबिन है। यहीं पर चांदी के गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्ति रखी हुई थी। जब भी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत मंत्रालय आते तो मूर्ति की पूजा करते थे। कुछ दिन पहले मंत्री जब मंत्रालय आए तो केबिन स्थित मंदिर की पूजा करते समय उन्होंने देखा कि भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति नदारद है।
मंत्री ने तुरंत अपने स्टाफ से इसके बारे में पूछताछ की। तुरंत इसकी जानकारी मंत्रालय के सुरक्षा अधिकारी को दी गई। केबिन के बाहर और गलियारों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, लेकिन अब तक चोर पकड़ा नहीं आया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि छोटी मूर्ति होने के कारण कोई उसे अपनी जेब में रखकर ले गया।