Bhopal News: भाजपा नेता की पत्नी के निधन के बाद केंद्रीय मंत्रियों के स्वागत समारोह का कार्यक्रम स्थगित

Bhopal News: The program of welcome ceremony of Union Ministers postponed after death of BJP leader wife

मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय।

मध्य प्रदेश से केंद्र में मंत्री बने छह सांसदों का राजधानी भोपाल में होने वाला स्वागत कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के चलते कार्यक्रम स्थगित किया गया है।

भाजपा द्वारा जारी सूचना के अनुसार सभी नेता सम्मान समारोह के बजाय अब भाजपा मुख्यालय पहुंच रहे हैं। यहां 6 केंद्रीय मंत्री महापुरुषों को पुष्पांजलि देंगे। इस दौरान कोई जश्न नहीं मनाया जाएगा। पुष्पांजलि समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्र सरकार के 6 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।

पहली बार भोपाल पहुंच रहे थे 6 केंद्रीय मंत्री

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश से मोदी मंत्रिमंडल में 6 सांसदों को शामिल किया गया है। मंत्री बनने के बाद ये सांसद पहली बार एक साथ भोपाल पहुंच रहे हैं। भाजपा केंद्रीय मंत्रियों के भव्य स्वागत की तैयारी कर रही थी।  लेकिन अचानक सीनियर नेता के पत्नी के निधन की सूचना मिलने के बाद भाजपा ने कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!