Bhopal News : बुधनी से रमाकांत भार्गव भाग्य आजमाएंगे टिकट, विजयपुर से रावत उम्मीदवार, BJP ने उपचुनाव के लिए घोषित किए 25 प्रत्याशी

बीजेपी (BJP) ने 24 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा (Announcement of candidates for by-election) कर दी है। पार्टी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha Seat) से से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी के सामने नव्या हरिदास को उतारा है। इसके अलावा बीजेपी ने असम की तीन, बिहार की दो, छत्तीसगढ़ की 1, कर्नाटक की दो, केरल की दो, मध्य प्रदेश की 2, राजस्थान की 6 और पश्चिम बंगाल की भी 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर नव्या हरिदास पिछले दो कार्यकाल से कोझिकोड निगम के करापराम्प वार्ड से पार्षद हैं। वह वर्तमान में काउंसिल पार्टी के नेता हैं। उन्होंने हालिया विधानसभा चुनाव में कोझिकोड दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। हालांकि हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को मध्य प्रदेश की बुधनी से टिकट दिया है। यह सीट शिवराज सिंह चौहान द्वारा खाली की गई थी।बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे कार्तिकेय के लिए इस सीट पर टिकट चाहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!