Bhopal News : हत्या के प्रयास में सजा काट रहा कैदी हमीदिया अस्पताल से फरार, इलाज के लिए लाया गया

MP News: Prisoner serving sentence for attempt to murder absconds from Hamidia Hospital, brought him for treat

कैदी फरार

राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से हत्या के प्रयास में सजा काट रहा बदमाश फरार हो गया है। कैदी नदीम खान को जेल से हाथ में दर्द के इलाज के लिए शनिवार दोपहर अस्पताल लाया गया था। उसके हाथ में रॉड डली हुई है। उसके हाथ में लगातार दर्द होने की शिकायत के बाद जेल के डॉक्टरों ने एक्सरे कराने की सलाह दी थी। कैदी को लेकर जेल प्रहरी दीपेश इंगले लेकर आया था। एक्सरे रूम से नदीम खान फरार हो गया। उस पर 16 से ज्यादा केस है। अभी वह हत्या के प्रयास में सात साल की सजा काट रहा था। वह जहांगीराबाद का निगरानी बदमाश है। कैदी के फरार होने की सूचना जेल प्रहरी ने कोहेफिजा थाने में दी। वहीं, जेल प्रहरी दीपेश इंगले को लापरवाही पर निलंबित करने के लिए भोपाल जेल अधीक्षक ने होशंगाबाद जेल अधीक्षक को लिखा है। दीपेश भोपाल जेल में अटैचमेंट पर हैं।

कैदी नदीम खान के खिलाफ लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी और मारपीट समेत कई मामले दर्ज है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक एक अन्य बदमाश पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी को सात साल की सजा सुनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!