मध्यप्रदेश में मौसम का मिज़ाज अभी तक बदला नहीं है। कोहरे के साथ रुक – रुक कर हो रही वर्षा से तापमान बहुत नीचे गिर गया है। मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के नर्मदापुरम और रीवा संभाग के जिलों में अधिकांश जगह पर बारिश हुई , जबकि भोपाल और सागर संभाग के जिलों में कई जगह , जबलपुर संभाग में कुछ जगह और इंदौर , उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में कहीं -कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। राज्य में 10 मिमी से अधिक हुई वर्षा के स्थानों की स्थिति इस प्रकार है –
पूर्वी मध्यप्रदेश – गौरीहार ( छतरपुर ) 37.0 ,गाडरवाड़ा ( नरसिंहपुर) 27.0 ,लिधोरा ( टीकमगढ़ ) 24.0 ,बीजाडांडी ( मंडला ) 23.5 ,मोहनगढ़ ( टीकमगढ़ ) 20.0 ,खजुराहो एयरो ( छतरपुर ) 17.0 ,बीना ( सागर ) 15.2 ,शाहपुरा ( जबलपुर ) 13.4 ,नागौद ( सतना ) 12.1 ,बिजावर ( छतरपुर )12.0 ,रामपुर ( सीधी ) 12.0 ,उमरिया एडब्ल्यूएस 11.7 ,कुण्डम ( जबलपुर ) 11.0 ,पलेरा ( टीकमगढ़ ) 11.0 ,टीकमगढ़ एडब्ल्यूएस 11.0 ,
लवकुशनगर ( छतरपुर ) 10.0 और नई गढ़ी ( रीवा ) 10.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
पश्चिमी मध्यप्रदेश – रहटगांव (हरदा ) 20.0 ,पुनासा डैम ( खंडवा ) 19.0 ,बनखेड़ी ( नर्मदापुरम ) 18.8 ,आष्टा (सीहोर )-एडब्ल्यूएस 15.0 ,बेगमगंज ( रायसेन ) 14.4 ,विदिशा 14.0 ,कोलार ( भोपाल ) 13.8 ,गोहद ( भिंड ) 12.0 ,सोहागपुर ( नर्मदापुरम ) 11.0 ,नरसिंहगढ़ ( राजगढ़ ) 11.0 ,खकनार ( बुरहानपुर ) 11.0 ,गौहरगंज ( रायसेन ) 10.0 और बुधनी ( सीहोर ) में 10.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए जारी पूर्वानुमान में प्रमुख रूप से नर्मदापुरम संभाग के जिलों के अलावा उमरिया ,कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा , दमोह ,सागर ,छतरपुर, टीकमगढ़ , रायसेन , सीहोर, बुरहानपुर और देवास जिले में कहीं -कहीं गरज चमक के साथ वज्रपात , ओलावृष्टि के साथ 30 -40 किमी /घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राज्य के शहडोल , जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग , टीकमगढ़ संभाग के जिलों के अलावा दमोह , सागर, छतरपुर, बुरहानपुर और खंडवा जिलों में कई जगह वर्षा एवं गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है। जबकि रीवा और ग्वालियर संभाग के जिलों के साथ ही अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट ,पन्ना , निवाड़ी, विदिशा , भोपाल ,राजगढ़, खंडवा ,खरगोन ,बड़वानी , अलीराजपुर, धार, इंदौर ,उज्जैन ,शाजापुर , आगर मालवा ,भिंड और मुरैना जिले में कहीं -कहीं गरज चमक के साथ वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया गया है।