Bhopal News : संदिग्ध हालत में नवविवाहिता की मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप; नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

Newly married woman dies under suspicious circumstances in Bhopal

जांच में जुटी पुलिस

Newly Married Woman Dies Under Suspicious Circumstances In Bhopal : भोपाल के कोहेफिजा स्थित जैन नगर लालघाटी में रहने वाली एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शनिवार को मायके वालों के सामने शव का पीएम कराया गया। इस दौरान मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए।

मायके वालों का आरोप है कि दहेज में 15 लाख रुपए दिए थे। पांच लाख की और मांग की जा रही थी। मांग पूरी नहीं होने पर मेरी बेटी को मार दिया। मृतका छह बहनों में पांचवें नंबर की थी। आज सुबह मोर्चरी में मायके पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। मामला नवविवाहिता का होने के कारण एसीपी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। मायके पक्ष के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार आरती द्विवेदी (28) मूलत: बड़ा महलहरा छतरपुर की रहने वाली थी। करीब आठ महीने पहले अप्रैल में उसकी शादी जैन नगर लालघाटी में रहने वाले अक्षय द्विवेदी के साथ हुई थी। अक्षय एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में इंजीनियर है। अक्षय के तीन मंजिला मकान में उसका कमरा दूसरी मंजिल पर है।

गुरुवार रात करीब एक बजे वह काम से घर लौटा तो पत्नी आरती ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। उसके बाद वह ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले दादा-दादी के कमरे में जाकर सो गया। सुबह करीब पांच बजे दोबारा अपने कमरे पर पहुंचा तब भी आरती ने दरवाजा नहीं खोला। अनहोनी की आशंका के चलते परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा तो आरती फांसी के फंदे पर लटकी मिली।

शनिवार को कराया गया शव का पीएम

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया था। शनिवार को मायके वालों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इस दौरान मोर्चरी के सामने दोनों पक्षों के बीच विवाद भी हुआ। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर आरती को प्रताड़ित करने समेत कई प्रकार के गंभीर आरोप भी लगाए। पुलिस का कहना है कि बयान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एसीपी करेंगे मामले की जांच

मायके वालों का आरोप था कि ससुराल वाले आरती को प्रताड़ित कर रहे थे, जिसकी जानकारी उसने घरवालों को दी थी। गुरुवार रात भी छोटी बहन से बातचीत में उसने प्रताड़ित का जिक्र किया था, तब घर वालों ने अगले दिन भोपाल आकर उसे ले जाने का बोला था। शुक्रवार सुबह मायके वालों को फांसी लगाने की जानकारी मिली। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण जांच एसीपी द्वारा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!