Bhopal News : एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का 85% मूल्यांकन कार्य पूरा, 20 तारीख तक पूरा करने का लक्ष्य

एमपी बोर्ड से इस वर्ष 10वीं 12वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का इंतजार समाप्त होने वाला है। जल्द ही परीक्षा परीणाम घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा मूल्यांकन पर पूरा फोकस किया। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि मूल्यांकन अंतिम दौर में है। लगभाग 85 फीसदी कांपियों की जांच कर ली गई है। 20 अप्रैल तक कापियों की जांच पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद मई के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। गौरतल है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा की थी, तब उन्होंने निर्देश दिए थे कि मई के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट घोषित किया जाए ।

जुलाई में होगी दूसरी परीक्षा

नई शिक्षा नीति के अनुसार बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों की जुलाई में दूसरी परीक्षा कराई जानी है। उसकी तैयारी के लिए विद्यार्थियों को पर्याप्त समय मिल सके इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। सीएम का निर्देश प्राप्त होने के बाद मंडल अधिकारियों ने मूल्यांकन पर पूरा फोकस किया है। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 85 फीसदी कंपलीट हो गया है जबकि दसवीं की परीक्षा कापियों की जांच 82 प्रतिशत पूर्ण हो गई है। संपूर्ण मूल्यांकन में चार-पांच दिन का समय और लगेगा। इसके बाद रिजल्ट तैयार होगा।

अगली परीक्षा की तैयारी शुरू, जल्द आएगा टाइम टेबल

बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट तय समय में घोषित होगा। रिजल्ट जारी करने के बाद अगली परीक्षा की तैयारियां की जाएंगी। जानकारी के मुताबिक जुलाई में होने वाली परीक्षाओं की तैयारियां प्रारंभकर दी गई हैं। इस पर निरंतर काम चल रहा है। जुलाई में जो परीक्षा होने जा रही हैं। शीघ्र ही इसका टाइम टेबल घोषित किया जाएगा।

16 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने दिया परीक्षा

गौरतलब है कि इस सत्र में दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। इसमें से 12वीं क्लास में 7,06,475 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वहीं 10वीं कक्षा में 953777 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में भाग लिया था। अब बोर्ड की ओर से इन सभी की कॉपियों की जांच की जा रही है। इसी सप्ताह मूल्यांकन कार्य पूरा होने का अनुमान है। मूल्यांकन होने के बाद छात्रों एक रिजल्ट तैयार करने में 10 दिनों का समय लगेगा। ऐसे में अब रिजल्ट मई माह के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!