नरेंद्र सिंह तोमर, मोहन यादव और वीडी शर्मा
दिग्गजों को लेकर असमंजस
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को चुनाव लड़ाया था। इसमें से एक केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और सांसद गणेश सिंह चुनाव हार गए। बाकी नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक चुनाव जीत कर आए है। नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि बाकी दिग्गज नेताओं को कहां एडजस्ट किया जाएगा। हालांकि भाजपा सूत्रों का कहना है कि इसमें से कुछ चेहरे केंद्र में लिए जा सकते हैं।
पुराने चेहरो की हो सकती है छुट्टी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान समेत 32 मंत्रियों ने चुनाव लड़ा था। इसमें 12 मंत्री हार गए। अब 19 मंत्री दोबारा चुनाव जीत कर आए है। अब इनमें से कई पुराने मंत्रियों को हटा कर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। इस बार लोकसभा क्षेत्र के अनुसार मंत्रिमंडल में स्थान देने की भी चर्चा है। यादव के लिए सभी के साथ बेहतर तालमेल बनाकर काम करना आसान नहीं है। इस बार विधानसभा में गोपाल भार्गव, बिसाहूलाल सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट, विजय शाह, भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग, प्रभुराम चौधरी, ओमप्रकाश सकलेचा, इंदर सिंह परमार, हरदीप सिंह डंग, प्रद्युम्न सिंह तोमर, हेमंत खंडेलवाल, संजय पाठक, अर्चना चिटनिस, रमेश मेंदोला, उषा ठाकुर, मालिनी गौड़, रामेश्वर शर्मा, गिरीश गौतम, सुरेंद्र पटवा, महेंद्र सिंह हार्डिया, कृष्णा गौर जैसे कई बार के निर्वाचित विधायक रहेंगे।