Bhopal News: विधायक पन्नालाल बोले- पंचर की दुकान मत खोलो, कलेक्टर बनो

Bhopal News: MLA Pannalal said don't open a puncture shop, become a collector

भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य

पढ़ाई लिखाई से कुछ नहीं होगा, पंचर की दुकान खोल लो… जैसे विवादित बयान से चर्चा में आए भाजपा विधायक ने फिर व्यवस्था को कटघरे में खड़ा किया है। अब उन्होंने कहा कि ‘पंक्चर की दुकान मत खोलो… जाओ, लोग अगर तुम्हें बनने दें तो कलेक्टर बन जाओ…। मैंने तो विधायक बनने के लिए सात जन्मों का लक्ष्य बनाया था, लेकिन इसी जन्म में बन गया…।

भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने पिछले पंचर वाले बयान पर मचे बवाल को लेकर अपनी बात बदली जरूर, लेकिन इसमें भी व्यवस्था पर तंज दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे कहने से आप कलेक्टर बन सकते हो, तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं… जाओ, अब तुम सब कलेक्टर बन जाओ… आप यह बताओ कि क्या लोग तुम्हें-हमें आसानी से कलेक्टर बनने देंगे..?

शाक्य ने कहा कि मैं कह दूं कि तुम सब एमएलए बन जाओ, सांसद बन जाओ… अरे! इतना आसान है क्या कुछ भी बन जाना…।

मुझे ही देख लो… मैं 1977 से लगातार लगा था, तब जाकर 2013 में मौका मिला। यह सब यूं ही नहीं हो जाता। आप कल्पना कीजिए… मैंने पंक्चर की दुकान का सिर्फ उदाहरण स्वरूप कहा था… मेरा मतलब ये नहीं था कि आप पंक्चर की दुकान खोलकर ही बैठ जाओ। आप अपना लक्ष्य तो तय करो कि आपको बनना क्या है? मैंने भी लक्ष्य बनाया था, मुझे विधायक बनना था… मैं इस जन्म में नहीं बनता, तो अगले जन्म में बनता और अगर अगले जन्म में भी नहीं बनता, तो उसके अगले जन्म में प्रयास करता। मैंने सात जन्म का तय कर रखा था कि एक बार विधायक बनना है और परमात्मा ने हमें आशीर्वाद दिया और आप सबके सहयोग से मैं इसी जन्म में विधायक बन गया। गौरतलब है कि गुना विधायक पन्नालाल शाक्य विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा स्थानीय लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अनेक भाजपा नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!