भोपाल में लव जिहाद को लेकर आए दिन एक नये मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला अयोध्या नगर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक दिनेश शर्मा का है। शर्मा का का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि जिम में मुस्लिम न ट्रेनिंग देने आएंगे और न ही ट्रेनिंग लेने। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आयुक्त ने जांच बैठा दी है। शर्मा को मौखिक रूप से थाना छोड़कर लाइन जाने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद शर्मा को निलंबित किया जा सकता है।
डीसीपी जोन-4 संजय अग्रवाल के अनुसार किसी पुलिस अधिकारी द्वारा ऐसा बयान सांप्रदायिक सौहार्द्र को लेकर अच्छा नहीं है, इसलिए बयान की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने बताया कि उप निरीक्षक श्रवणकांता जिम में जांच करने पहुंचे थे और उस दौरान उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया था।
कथित लव जिहाद की शिकातयत पर पहुंथे एसआई
जानकारी के अनुसार स्थानीय हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने उप निरीक्षक से शिकायत की थी कि जिम में मुस्लिम युवक नाम बदलकर हिंदू नाम से खुद का परिचय देते हैं और जिम में आने वाली हिंदू युवतियों से मेलजोल बढ़काकर उन्हें कथित तौर पर प्रेमजाल में फंसाकर लव जिहाद कर सकते हैं। थाने में शिकायत के बाद एसआई शर्मा टीम के साथ जिम पहुंचकर वहां के कर्मचारियों के बयान दर्ज किए थे। उसी दौरान यह वीडियो बनाया गया। डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल ने कहा कि किसी भी अधिकारी को सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले बयान देने की अनुमति नहीं है। पुलिस सांप्रदायिक भेदभाव का समर्थन नहीं करती। निष्पक्ष दायरे में रह कर हर अपराध की विवेचना करती है।