Bhopal News : लोकायुक्त संगठन मुख्यालय ने रिश्वतखोरों पर लगाम लगाने के लिए जारी किए केंद्रीयकृत हेल्पलाइन नंबर

भ्रष्टाचारियों को रंगे हाथों पकडऩे के लिए लोकायुक्त पुलिस ने मुहिम तेज करने की योजना बनाई है। लोकायुक्त मुख्यालय की ओर से जनता के लिए केंद्रीयकृत दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन नंबर पर संपर्क कर भ्रष्टाचारी(Corruption And Bribery) को ट्रैप करवाने का तरीका, सावधानी, संबंधित अधिकारी से संपर्क सहित अन्य जानकारी दी जाएगी। सूचना के साथ फोन नंबर की जानकारी देने के लिए कलेक्ट्रेट, नगर निगम, आरटीओ आदि विभागों में सूचना चस्पा की जा रही है।

संबंधित कार्यालय को ट्रांसफर होगी शिकायत
हेल्पलाइन(Dial 9407293446) के जरिए शिकायत प्राप्त होने पर उसे मुख्यालय में दर्ज कर संबंधित कार्यालय को भेज दी जाएगी। वहां शिकायत दर्ज कर ट्रैप करवाने की आगे की कार्रवाई के बारे में शिकायतकर्ता को बताया जाएगा। यहां बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने प्रदेश में पिछले डेढ़ माह में रिकॉर्ड 70 से ज्यादा कार्रवाई की हैं। ये पिछले डेढ़ साल में सबसे ज्यादा हैं। पिछले एक साल में 120 से 130 कार्रवाई की गई हैं। 300 से ज्यादा केस रजिस्टर्ड किए गए हैं।

लोकायुक्त एसपी दुर्गेश राठौड़ के अनुसार इस प्रयास से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। अगर कोई पीडि़त व्यक्ति फोन करता है तो उसे गाइड किया जाएगा। शिकायत आने पर पहले सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड सहित पै्फलेट तैयार हो गए हैं। कुछ जगहों पर लगवा भी दिया गया है।
-मोबाइल फोन नंबर 9407293446
-लैंड लाइन फोन नंबर 0755 2540889

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!