Bhopal News : लोक शिक्षण संचालनालय से जारी पत्र नवनियुक्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए बना सरदर्द

संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल का पत्र क्रमांक / यूसीआर/सी/109/परि.अ./2024/2215 भोपाल दिनांक 11.12.2024 पत्र के द्वारा संचालनालय स्तर से नवनियुक्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों (माह अक्टूबर 2021 से 2023 तक) की परिवीक्षा अवधि समाप्त किये जाने की प्रक्रिया के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।

दोनों में से कोई प्राचार्य सीआर पर साइन करने को तैयार नहीं है

मध्य प्रदेश के कई शासकीय विद्यालयों में उच्च प्रभार के प्रिंसिपलों के स्थानांतरण के कारण नई समस्या उत्पन्न हो रही है। वर्तमान प्रभारधारी प्रिंसिपल तीन वर्ष की परिवीक्षा पूर्ण कर चुके अपने विद्यालय के नवनियुक्त शिक्षकों के सीआर (गोपनीय-प्रतिवेदन) दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह सीआर उनके कार्यकाल का नहीं है, इसलिए वे इस पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।

वहीं, जो पूर्व प्रिंसिपल स्थानांतरित हो चुके हैं, वे भी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने से यह कहते हुए इनकार कर रहे हैं कि अब उनकी नई पदस्थापना हो चुकी है, इसलिए वर्तमान प्रभारधारी प्रिंसिपल ही हस्ताक्षर करेंगे।

इस स्थिति के कारण शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन (सीआर) प्रक्रिया में बाधा आ रही है, जिससे शिक्षकों की पदोन्नति, वेतनवृद्धि एवं अन्य प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन (सीआर) पर दोनों ही प्राचार्यों द्वारा हस्ताक्षर न करने से नव नियुक्त शिक्षक अति मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!