Bhopal News : इंतजार करती रही फ्लाइट, रनवे पर खर्राटे मार सोती रही महिला

Bhopal Airport-नींद हर किसी को प्यारी होती है, लेकिन ये नींद कभी-कभी बहुत भारी पड़ जाती है। खासकर तब जब किसी ऐसी जगह ट्रेवल कर रहे हों जहां लोग आपका इंतजार कर रहे हों। कुंभकरणी नींद का अनोखा मामला मध्यप्रदेश के भोपाल से सामने आया है, जहां एक महिला की नींद के चलते लोगों को काफी देर तक परेशान होना पड़ा। भोपाल एयरपोर्ट पर महिला की नींद की वजह से फ्लाइट 40 मिनट लेट हो गई।

महिली की गहरी नींद के वजह से भोपाल से मुंबई जाने वाली फ्लाइट लेट हुई और यात्रियों को काफी देर तक परेशानी होना पड़ा।

बस में सोती रही महिला

यह अजीबोगरीब मामला भोपाल एयरपोर्ट का है, जहां महिला को भोपाल से मुंबई जाने वाली फ्लाइट पकड़नी थी। समयानुसार महिला एयरपोर्ट पर पहुंची, उसने अपना बोर्डिंग पास लिया और चेक इन कर बोर्डिंग बस में भी बैठ गई। लेकिन यहां नींद ने महिला को इस कदर सताया की वह बस में ही सो गई। गहरी नींद में होने के कारण महिला सोती रही और बस से नहीं उतर पाई।

नींद की वजह से छूटी फ्लाइट

बस से दूसरे यात्री उतर गए लेकिन महिला सोती रही। यात्रियों को उतारने के बाद ड्राइवर ने बस को ठीक से चेक नहीं किया और बस लेकर वापस आ गया। वापस लाने के कुछ देर बार पता चला कि बस में एक महिला यात्री छूट गई है। इसके बाद एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया क्योंकि फ्लाइट रने पर जा चुकी थी।

40 मिनट लेट हुई फ्लाइट

फ्लाइट रनवे पर जा चुकी थी और विमान के दरवाजे बंद हो चुके थे। महिला के छूटने की सूचना तुरंत पायलट को दी गई। सूचना मिलते ही एयरक्राफ्ट को फिर से गेट लाया गया और महिला को दोबारा बोर्डिंग कराई गई। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 40 मिनट का वक्त गया।  जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!