Bhopal News: किन्नर ने पत्थर से सिर कुचलकर विक्रेता की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

 

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल  के खजूरी सड़क इलाके में एक किन्नर ने पत्थर से वेंडर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। दोनों भोपाल रेलवे स्टेशन से एक आटो में बैठकर मौके पर पहुंचे थे। घटना के दौरान किन्नर को पकड़ने का प्रयास कर रहे आटो चालक को भी नोंच लिया था। पुलिस ने आरोपी किन्नर के खिलाफ पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। घायल की मौत के बाद आरोपी पर हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। किन्नर ट्रेन में बैठकर भाग पाता, उसके पहले ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।

पुलिस के मुताबिक स्टेशन रोड बैरागढ़ में रहने वाला विनोद बुलानी ट्रेनों में मूंगफली बेचने का काम करता था। इस दौरान ट्रेनों में नेग मांगने वाले किन्नर फरजाना से उसकी दोस्ती हो गई थी। बुधवार-गुरुवार की रात दोनों ट्रेन से भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतरे। बाहर आने पर बैरागढ़ निवासी आटो चालक राजकुमार मिला। विनोद और फरजाना उसके आटो में सवार हुए और ढाबे पर चलने का बोला। गांधी नगर स्थित ढाबा बंद मिलने पर भौंरी की तरफ चलने का बोला। भौंरी ब्रिज के नीचे पहुंचाकर फरजाना ने आटो रुकवाया और राजकुमार को कुछ देर इंतजार करने का बोला। उसके बाद दोनों वहां से चले गए, जबकि राजकुमार आटो में ही बैठा रहा। करीब दस मिनट बाद फरजाना अकेला वापस लौटा तो राजुकमार ने दिनेश के बारे में पूछा। दिनेश को मारने की बात कहते हुए फरजाना ने वहां से भागने की कोशिश की तो राजकुमार ने उस पकड़ लिया। फरजाना ने उसे नोंच लिया और वहां से भाग निकला।

आरपीएफ के जवान ने दी पुलिस को सूचना

 

राजकुमार ने विनोद को घायल अवस्था में पड़ा देख उसके घर वालों को सूचना देने के लिए निकल गया। इधर गश्त कर रहे आरपीएफ के जवान की नजर पड़ी तो उसने डायल 100 और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां शुक्रवार दोपहर उसकी मौत हो गई। घरवालों को सूचना देने के लिए निकले राजकुमार को रास्ते में एक अन्य आटो वाला मिला तो उसे घटना की जानकारी दी। उसके बाद राजकुमार वापस लौटा तो घायल को अस्पताल भेजा जा चुका था। गुरुवार दोपहर को पुलिस ने राजकुमार की रिपोर्ट पर किन्नर फरजाना के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। शुक्रवार को घायल की मौत के बाद हत्या की धारा बढ़ा दी गई है।

भागने से पहले पुलिस ने आरोपी को दबोचा

 

घटना की सूचना मिलने के बाद खजूरी सड़क पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। इस बीच आरोपी की लोकेशन बैरागढ़ इलाके में मिली। खजूरी सड़क पुलिस ने बैरागढ़ पुलिस के सहयोग से फरजाना को बैरागढ़ की एक गली से दबोच लिया। वह ट्रेन में बैठकर उज्जैन भागने की फिराक में था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी फरजाना किन्नर उज्जैन का रहने वाला है तथा ट्रेन में यात्रियों से नेग मांगता है। इसी दौरान उसकी दोस्ती मूंगफली बेचने वाले विनोद से हुई थी। घटना के समय दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था, इसलिए फरजाना पत्थर से हमला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!