भोपाल के गांधी नगर इलाके में रक्षाबंधन पर बहन के घर आए युवक की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से मौत हो गई। मृतक 20 वर्षीय सुभाष सेन, रायसेन जिले के नूरगंज का निवासी था और भोपाल में सैलून में काम करता था। घटना के समय वह मोबाइल पर बात करने के लिए छत पर गया, जहां पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। बारिश के कारण तेज करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रविवार सुबह जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, 78 वर्षीय दादी ताराबाई सदमे में चल बसीं। मृतक के जीजा ने आरोप लगाया कि इसी स्थान पर जनवरी में भी करंट लगने की घटना हो चुकी थी, जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गई थी, लेकिन बिजली कंपनी ने लाइन शिफ्टिंग नहीं की।