Bhopal News : हरदा ब्लास्ट में सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ऋषि गर्ग और एसपी संजीव कुमार कंचन हटाए गए

MP News: Government takes major action in Harda blast, Collector Rishi Garg and SP Sanjeev Kumar Kanchan remov

वल्लभ भवन
– फोटो : सोशल मीडिया

मध्य प्रदेश के हरदा पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने हरदा पहुंचे। इसके बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग हटा कर मंत्रालय में उपसचिव पदस्थ किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए।

वहीं, हरदा पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन को हटा दिया गया। कंचन को हटा कर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए। पुलिस अधीक्षक पर घटना के बाद सक्रियता नहीं दिखाने और फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!