मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला शनिवार को उनसे मुलाकात करने आए कर्मचारियों पर भड़क उठे। रीवा में कुछ आउटसोर्स कर्मचारी डिप्टी सीएम के निवास के बाहर विरोध जता रहे थे। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला बाहर आए और कर्मचारियों पर भड़क गए। उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। राजेंद्र शुक्ला बोले- पहले हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हैं फिर दादागिरी करते हैं…। सबको निकालकर नई भर्ती करेंगे…। इतना ही नहीं, उन्होंने थाना प्रभारी को कर्मचारियों की गिरफ्तारी के भी निर्देश दे दिए।
रीवा के संजय गांधी अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और गांधी मेमोरियल में आउटसोर्स कर्मचारी श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के बाहर अपनी मांगों के समर्थन में 5 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को सभी कर्मचारी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के निवास पर पहुंचे। डिप्टी सीएम उनसे मिलने बाहर आए और गुस्सा हो उठे।
आउटसोर्स कर्मचारियों पर तोड़फोड़ करने और गंदगी फैलाने के आरोप लगे हैं। इसी को लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों पर गुस्सा जताते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि ‘इन सबको निकलवाना है, नए आदमियों की भर्ती करेंगे। पहले तो हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हैं, फिर दादागीरी करते हैं। उन्होंने पुलिस से कहा कि जिन्होंने टोटियां तोड़ी है, उन्हें बंद कर दो। कोई यहां पर फालतू बात नहीं करेगा। उन्होंने मोबाइल रिकार्डिंग बंद करने को भी कहा।
प्रदर्शन के दौरान आउटसोर्स कर्मचारियों पर तोड़फोड़ करने और गंदगी फैलाने के आरोप लगे हैं। इसी बात को लेकर डिप्टी सीएम ने गुस्सा जताया। बाद में श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन सुनील ने भी सख्ती जताते हुए कहा कि अव्यवस्था फैलानेवाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि मांगे पूरा नहीं की तो हड़ताल पर बैठे रहेंगे।