Bhopal News: भोपाल में डेंगू के मरीज बढ़े, सर्वे के लिए 44 टीमें तैनात, घरों में मिला लार्वा

Dengue patients increased in Bhopal, 44 teams deployed for survey, larvae found in homes

डेंगू फैलाने वाला मच्छर
– फोटो : social media

बारिश का मौसम शुरू होते ही मच्छर जनित बीमारियां बढ़ने लगती है। राजधानी भोपाल में डेंगू पैर पसारने लगा है। जानकारी के अनुसार इस सीजन में अभी तक करीब 100 लोग डेंगू के चपेट में आ चुके हैं। मलेरिया विभाग की 44 टीमें लगातार घरों में लार्वा सर्वे कर रही है। एक सप्ताह के सर्वे में आठ हजार से अधिक घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया है। मलेरिया विभाग की टीम टीमों ने अभी तक दो लाख 75 हजार, 176 घरों का सर्वे किया है, जिसमें लगभग आठ हजार घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया है। इन घरों में फूलों और पौधों के गमलों से लेकर पानी के बर्तनों, कूलरों एवं कंटेनरों में लार्वा जमा मिला है। खासबात यह कि घर के बर्तनों में सबसे ज्यादा लार्वा पाया गया है।

घर घर जाकर कर रहे लार्वा सर्वे

भोपाल जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि टीम में लगातार सर्वे कर रही है। जांच के दौरान पता चला कि लार्वा से डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर पनप रहा है। सर्वे के लिए 50 टीमों को मैदान में उतारा गया है, जो लगातार अपनी रिपोर्ट बना रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही है।

बढ़ाई जाएगी लार्वा सर्वे की टीम

अखिलेश दुबे ने बताया कि आने वाले दिनों में लार्वा सर्वे का काम और भी अधिक प्रभावी तरीके से चलेगा। इसके लिए टीमें भी बढ़ाई जाएंगी। डेंगू काफी चिंता जनक विषय बना हुआ है, इसलिए डेंगू रोको अभियान के तहत पूरे शहर में 50 से अधिक टीमें घरों में जाकर सर्वे कर रही है। इस दौरान काफी सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। बतादें कि अभी तक भोपाल में डेंगू के मरीजों की संख्या 82 हो गई है। इस दौरान अधिकारियों ने 1997940 बर्तनों का सर्वे किया गया, जिनमें आठ हजार 976 बर्तनों में खतरा पाया गया है। जांच के दौरान तीन हजार 187 कंटेनरों में खतरे की आशंका दिखाई दी है, जिनमें भारी लार्वा होने की उम्मीद है। इन कंटेनरों को खाली कराकर टोमोफास डाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!