प्रदेश में बहुचर्चित परिवहन घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी चौक उमरिया में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। पार्टी नेताओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि जिस आरोपी के पास से 52 किलो सोना और अरबों रुपये की नगदी बरामद हुई, उसे इतनी आसानी से जमानत मिलना हैरानी की बात है।
गांधी चौक में आयोजित इस प्रदर्शन में जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल यादव, सेवादल अध्यक्ष संतोष सिंह, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह अब्बू समेत अन्य कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने कहा कि आरोपी की जमानत दिखाती है कि सरकार न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजेंद्र सिंह अब्बू ने कहा कि जब एक बड़े घोटाले के आरोपी को इतनी आसानी से जमानत मिल जाती है, तो यह दर्शाता है कि सरकार किस हद तक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। सरकार की निष्क्रियता से यह स्पष्ट हो गया है कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। कांग्रेस नेताओं ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर, सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एक घोटाले के खिलाफ नहीं, बल्कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ है। जब तक दोषियों को कड़ी सजा नहीं मिलती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।