Bhopal News:विधायक दल की बैठक में सीएम बोले- सभी योजनाएं रहेगी जारी, अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में जुटे

भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कोई योजना बंद नहीं होगी। सभी योजनाएं जारी रहेगी। आप अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में जुटे।

MP News: CM said in the Legislative Party meeting - All schemes will continue, get busy in development work of

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के बीच भाजपा विधायल दल की बैठक बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद ने संबोधित किया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधायकों से कहा कि प्रदेश की कोई भी योजना बंद नहीं होगी। सीएम ने किसी भी योजना का नाम लिए बिना कहा कि सभी योजनाएं जारी रहेगी। इसके अलावा सीएम ने कहा कि विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य विधायक व कार्यकर्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता कर वंचितों को लाभ दिलाएं। प्रदेश का एक भी व्यक्ति गरीब कल्याण की योजनाओं से वंचित न रहने पाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा से डबल इंजन सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं।

बैठक में लोकसभा की तैयारी को लेकर विधायकों को क्षेत्र में सक्रिय होने को कहा गया है। बता दें प्रदेश में 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 25 जनवरी तक आयोजित होगी। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों में केंद्र सरकार की योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गरीब कल्याण योजनाओं से प्रदेश का हर पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो, इसके लिए भाजपा विधायकों और कार्यकर्ताओं को यात्रा में सहभागिता करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!