बुलडोजर
यह था मामला
आरोपी फारूक राइन पर बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह ठाकुर का हाथ काटने का आरोप है। बुलडोजर की कार्रवाई के लिए कोलार एसडीएम आशुतोष गोस्वामी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला दिन में आरोपी के घर पहुंच गया था इसके बाद घर तोड़ने की कार्रवाई की गई। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल और थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौजूद रहा। इसके पहले आरोपी फारुख पर भोपाल कलेक्टर ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून NSA की कार्यवाही भी की थी। इस मामले में फारुख के अलावा चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
मिलने पहुंचे थे बड़े नेता
बता दें, यह घटना पांच दिसंबर की है। 3 दिसंबर को मतदान होने के बाद चुनावी रंजिश के चलते भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह ठाकुर पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के समर्थक फारुख और उसके साथियों ने हमला कर दिया था। उन्होंने ठाकुर के साथ मारपीट की और तलवार से उसकी हथेली काट दी। इसके बाद देवेंद्र को अस्पताल में एडमिट करवाया गया था।