अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार, रायसेन जिले के बाड़ी निवासी हेमेंद्र सिंह ठाकुर शादी पार्टियों में वीडियो शूटिंग का कार्य करते हैं। 16 मई को भोपाल के एक व्यक्ति ने उन्हें अशोका गार्डन इलाके में शादी की शूटिंग के बहाने बुलाया। युवक ने उन्हें 80 फीट रोड स्थित गेस्टहाउस में ठहराया और रात में भोजन के बहाने होटल ले गया। जब हेमेंद्र लौटे, तो उनका कैमरा और शूटिंग का अन्य सामान कमरे से गायब था।
पुलिस ने 20 दिन बाद दर्ज किया मामला
पीड़ित हेमेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद अब जाकर मामला दर्ज किया है। चोरी गए सामान की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। इससे पहले भी ऐसी ही घटना मंगलवारा इलाके में सामने आई थी, जहां नरसिंहपुर से बुलाए गए 5 फोटोग्राफरों को होटल में रुकवाकर और बस स्टैंड ले जाकर कमरे से उनका सामान गायब कर दिया गया था। उस मामले में धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
पुलिस को गिरोह की आशंका
दोनों घटनाओं की समान कार्यशैली को देखते हुए पुलिस को संगठित गिरोह की सक्रियता की आशंका है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।