Bhopal News:भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने भरा नामांकन, सीएम बोले

MP News: BJP candidate Alok Sharma filed nomination, CM said - Bhopal seat is making new records of victory ev

भोपाल में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के नामांकन भरने से पहले सभा को सीएम ने संबोधित किया

भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रोड शो किया और जनसभा को संबोधित किया। भवानी चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल लोकसभा सीट हर बार जीत के नए रिकॉर्ड बना रही है। प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा को लेकर उन्होंने कहा कि ‘अबकी बार छिंदवाड़ा पार।’ सीएम डॉ. यादव ने कहा कि इस बार भी भोपाल में गाड़ा गया खंबा सबसे अलग दिखना चाहिए। हमारा भाजपा का परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है और कांग्रेस के लोगों को रात-दिन सपने आ रहे हैं, उन्हें बिजली के झटके लग रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो श्रीराम और श्रीकृष्ण की संस्कृति वाले लोग हैं। कांग्रेस हमेशा से इस संस्कृति की विरोधी रही है, इसलिए कभी भी श्रीराम के मंदिर को बनने में साथ नहीं दिया। हमेशा से विरोध जताया। कांग्रेस की संस्कृति तो विरोध करने वाली संस्कृति ही है। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से अड़ंगे लगाए हैं। उन्होंने तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी गलत ठहराया, लेकिन देश के हिंदू-मुसलमान भाइयों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में आज हमारे आराध्य भगवान श्रीराम अपने गर्भगृह में मुस्कुरा रहे हैं।

रामनवमी पर कांग्रेस दुखी थी : शिवराज

वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब बादल गरजते हैं तो आज भी हड्डियां दुखती हैं और कर्फ्यू वाली माता मंदिर का मैदान याद आता है। वह हमारा संघर्ष का इतिहास था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास का एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। रामनवमी पर भगवान रामलला का सूर्य तिलक हुआ। देश में कोई मंदिरों और घरों में रंगोलियां बनाकर पूजन-अर्चन कर रहा था तो कोई बेटियों को पूजकर खुशियां मना रहा था, लेकिन देश में सिर्फ एक पार्टी कांग्रेस दुखी थी। सभा के पहले मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पार्टी नेता एवं प्रत्याशी आलोक शर्मा ने साथ कर्फ्यू वाली माता मंदिर भवानी चौक में पूजन अर्चन किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का विसर्जन तय है।

विकास के संकल्प के साथ जनता की सेवा करेंगे : शर्मा

वहीं, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व भोपाल लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा ने कहा कि 2015 में आपका आशीर्वाद महापौर चुनाव में मिला था और महापौर के रूप में जो बन सका, मैंने भोपाल की जनता की सेवा करने का काम किया। सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के साथ हम जनता के बीच में जा रहे हैं। मध्य प्रदेश और भोपाल में जो विकास हुआ है भोपाल हेरिटेज सिटी, डिजिटल सिटी, ग्लोबल सिटी एवं मेट्रो सिटी बना तो यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार के रहते बना है। आपने मुझे सांसद के रूप में आशीर्वाद दिया तो हम भोपाल-सीहोर की जनता के सपनों का साकार करेंगे और विकास के संकल्प के साथ जनता की सेवा करेंगे।

कांग्रेस ने किया सनातन का अपमान-पचौरी

वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस पार्टी तो सनातन संस्कृति की विरोधी पार्टी है। भगवान श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाने का फैसला भी सनातन का अपमान है। मैंने भी कांग्रेस इसलिए छोड़ी कि इन सनातनी संस्कृति के विरोधियों के बीच में अब नहीं रहना। प्रदेश की सभी 29 सीटों को भाजपा जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालेगी, ताकि 2047 तक देश विकसित एवं विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ सके।

पूर्व महापौर सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने ज्वाइन की भाजपा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री व न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष जनसभा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व महापौर सुनील सूद, बीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष नील शर्मा, पार्षद प्रियंका मिश्रा एवं युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल मिश्रा, पूर्व पार्षद सुधीर गुप्ता सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर सभी का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!