Bhopal News: 108 एंबुलेंस शुगर, बीपी-पल्स मापने के लिए कॉलोनी में पहुंच रही हैं, निवासियों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दे रही

Bhopal: Now ambulances are reaching colony to measure sugar, BP-pulse, giving first aid training to residents.

लोगों को जागरूक करते टीम मेंबर
– फोटो : सोशल मीडिया

मध्य प्रदेश में एंबुलेंस 108 का संचालन करने वाली कंपनी जय अंबे ने एक नई पहल शुरू की है। अब एम्बुलेंस के कर्मचारी कॉलोनी में जाकर लोगों का शुगर, बीपी और पल्स की जांच कर रहे हैं। साथ ही रहवासियों को प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार 108 एंबुलेंस सेवा मप्र के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेशभर में जांच व जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र में पहुंची एंबुलेंस की टीम

इसी क्रम में राजधानी के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में जांच व जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षेत्र के 50 से ज्यादा लोगों की जांच की गई। और उन्हें प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग दी गई। 108 एंबुलेंस सेवा मप्र के सीनियर मैनेजर तरुण सिंह परिहार ने बताया कि 108 एंबुलेंस के स्टाफ कॉलोनी और औद्योगिक क्षेत्र में पहुंच कर लोगों को प्राथमिक उपचार उपाय की जरूरत बताते हुए, 108 एंबुलेंस सेवा मप्र की जानकारी दी जा रही है। साथ ही हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। अभी तक प्रदेश भर में 500 से अधिक लोगों का निःशुल्क बीपी, शुगर एवं पल्स चेकअप किया गया।

एंबुलेंस का उपयोग करने की लोगों को दे रहे जानकारी

लोगों को बताया जा रहा है कि आपातकालीन स्थिति में आप 108 एंबुलेंस पर कॉल करके इलाज के लिए करीबी अस्पताल जा सकते हैं। साथ ही यह बताया गया कि अब आप एंबुलेंस को मोबाइल एप्लीकेशन एवं वॉट्सएप नंबर से भी बुक कर सकते हैं। साथ ही लोगों को लगना, काटना, जलना, चेस्ट पैन, करेंट लगना, सांप या किसी अन्य कीड़े द्वारा काटना, सीपीआर देना एवं अन्य प्रकार की आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस आने तक किस प्रकार से मरीज की सेवा करनी है इसकी जानकारी दी जा रही है।

इसलिए चला रहे हैं यह अभियान

मध्य प्रदेश में एंबुलेंस 108 का संचालन करने वाली कंपनी के सीनियर मैनेजर तरुण सिंह ने बताया कि हम लगातार ऐसे जागरूकता अभियान चला रहे हैं, ताकि लोगों को आपातकालीन स्थिति में कैसे मरीज को संभालना है, इसकी जानकारी मिल सके। साथ ही साथ वह निजी वाहन की जगह 108 एंबुलेंस का उपयोग करें। ताकि लोगों को घर से अस्पताल तक जरूरत के अनुरूप इलाज मिल सके। तरुण सिंह ने बताया कि हमारी 108 एंबुलेंस सभी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में लोगों की मदद करने हेतु तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!