भोपाल पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय युवती स्टेला नकाबूंदे अफ्रीकी देश युगांडा की रहने वाली है। वर्ष 2022 में उसका वीजा खत्म गया था, लेकिन वीजा की अवधि बढ़वाए बिना दिल्ली में रह रही थी। पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच जब वीजा की जांच सख्त हुई तो करीब एक महीना पहले वह भागकर भोपाल आई और यहां कॉलेज छात्र बनकर शाहपुरा थाना क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर रहने लगी। वह कई साल से अवैध रूप से भारत में रह रही थी।
महीने भर में कमरा बदला, लेकिन बच नहीं पाई
शाहपुरा थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू ही की थी कि 28 मई को मकान मालिक से युवती को पता चल गया था कि भोपाल पुलिस उसके संबंध में जानकारी जुटा रही है। इसके बाद युवती ने कमरा खाली कर भाग गई। वह कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित सफायर पार्क सिटी में कमरा लेकर रहने लगी थी, लेकिन शाहपुरा पुलिस ने उसकी जांच बाद प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।