
मंत्री सारंग बेटी से साथ विधान सभा अध्यक्ष से मुलाकात करते हुए
खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग सोमवार को शुरू हुए शीतकालीन सत्र में कानून की पढ़ाई पड़ रही लॉ स्टूडेंट भौमिका सारंग को लेकर पहुंचे। और उन्होंने बेटी के साथ विधानसभा के अध्यक्ष नारेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की इस दौरान मंत्री सारंग ने बेटी को विधानसभा की बारीकियों से अवगत कराया। हालांकि कई लोग यह भी अनुमान लगाने लगे कि मंत्री सारंग अपने बेटी को राजनीति में उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं।
मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
मंत्री सारंग ने बाद में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा कि नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल में अध्ययनरत बेटी भौमिका सारंग ने अपने प्रोजेक्ट के तहत आज मध्यप्रदेश विधानसभा में विधि-विधायी कार्यशैली को बारीकी से समझा। इस दौरान बेटी भौमिका ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर जी से उनके प्रतिकक्ष में स्नेहिल भेंट की।
विधानसभा चुनाव के दौरान जनदर्शन में पहुंची थी भौमिका
मंत्री विश्वास सारंग की बेटी भौमिका सारंग विधानसभा चुनाव के दौरान भी अपने पिता के साथ जनदर्शन में पहुंची थी और पिता की तरह की भौमिका लोगों की समस्या सुनती नज़र आई थी। हालांकि उन्होंने ज्यादातर मौके पर मौजूद महिलाओं से ही बात कर उनकी समस्या सुनी थी।उस समय भी लोग अलग लग कयास लगा रहे थे।