Bhind News : लाडली बहना योजना के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

लाडली बहना योजना की किस्त बढ़ाने के नाम पर सायबर ठगी करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल ऊमरी थाना पुलिस और सायबर टीम ने सयुक्त रूप से कार्रवाई करके साइबर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गौरतलब है कि फरियादी अजय नरवरिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि तीन व्यक्ति मेरे घर आए और बोले कि मैं मप्र शासन की ओर से लाडली बहना योजना का काम देख रहा हूं। आपके घर में किसी महिला को यदि लाडली बहना योजना का लाभ मिलता हो तो मैं उसके 1250 रुपये की जगह 3000 रुपये करा दूंगा। इसके लिए मुझे 5000 रुपये व लाभार्थी का आधार कार्ड व बैंक पासुबक देना पड़ेगी।

आरोपियों ने योजना के पैसे बढ़ाने के नाम पर 5000 रुपये ठग लिए व मेरी पत्नी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक व कुर्सी पर रखा मेरा मोबाइल चोरी कर ले गए। तभी पाण्डरी गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि तीन लड़के गांव में आकर लाडली बहना योजना की किस्त बढ़ाने के नाम पर बैंक पासबुक व आधार कार्ड मांग रहे हैं, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। इसके बाद ऊमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह द्वारा आरोपियों का पीछा एवं सर्चिंग की गई। ग्राम बझाई से तीनो को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने खुद को ग्वालियर का होना बताया।

पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की आरोपीगणों ने जुर्म कबूल करते हुए पूरी सच्चाई पुलिस के सामने उगल कर रख दी। बताया कि हम लोग भोले-भाले लोगों को धोखा देकर लाडली बहना योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं के पैसे दिलवाने के नाम पर उनसे बैंक पासबुक, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, चैकबुक, सिम कार्ड ठग लेते हैं तथा इन सबके माध्यम से हम इन लोगों के कई अकाउंट खोलकर सायबर ठगों को बिहार, झारखंड, हरियाणा में 15 से 20 हजार रुपये में बेच देते हैं। कई बार बहुत सारे लोग लालच में अपने अकाउंट हमें 2 से 5 हजार रुपये में अपने आप भी दे देते हैं। पुलिस ने तलाशी लेने के बाद आरोपियों के कब्जे से एटीएम कार्ड, कई पासबुक, चैकबुक तथा कई सिमें बरामद कर लीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!