Bhind News : चरित्र पर शंका के चलते पत्नी को नदी में धकेला, शव को पैरों से दलदल में दबाया, तीन गिरफ्तार

Bhind News: Husband pushed his wife into the river due to suspicion on her character

दलदल में शव की तलाश करती पुलिस।

भिंड में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका के चलते उसे नदी में धकेल कर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल सिमराव गांव में रहने वाले उदयभान सिंह को अपनी पत्नी सोनी के चरित्र पर शंका हो गई और उसी शंका के चलते उसे क्वारी नदी में धकेल कर मौत के घाट उतार दिया।

पति अपनी पत्नी सोनी को क्वारी नदी पर बहाने से ले गया। मौका मिलते ही उसे नदी में धक्का दे दिया और वापस घर आ गया। अगले दिन देहात थाना पहुंचा और अपनी पत्नी सोनी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। घटना के पति क्वारी नदी के आसपास लगातार एक सप्ताह से अधिक तक पत्नी सोनी के शव को खोजने का नाटक करता रहा। कुछ दिन बाद मृतक पत्नी सोनी का शव मिल गया तो उसने अपने पैर से दबाकर दलदल में शव को दबा दिया।

मृतिका सोनी के मायके पक्ष के लोग भी अपनी बेटी को लेकर चिंतित थे। उन्होंने पुलिस को आशंका जताई, जिसके बाद देहात थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशन में क्वारी नदी के आसपास बीहड़ में खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस के हाथ दूसरे दिन पुलिस के हाथ सफलता लग गई और पुलिस ने मिट्टी में दबे हुए शव को बाहर निकाल लिया।

पुलिस ने महिला के शव का डीएनए टेस्ट कराया और पूछताछ तेज़ कर दी तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने मृतका के पति उसके दो बड़े भाइयों को गिरफ्तार करके पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने पति उदयभान सिंह के अलावा ससुर केहरी सिंह तोमर, सास श्यामदेवी, जेठ सैंपू सिंह तोमर और भूपेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। इसमें मुख्य आरोपी पति उदयभान सिंह, सैंपू सिंह और भूपेंद्र सिंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है, जबकि सास-ससुर फरार चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!