मामला सामने आते ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत मिश्रा ने कहा कि तहसील कार्यालय में इस तरह का लापरवाही भरा काम होना बेहद गंभीर है। तहसीलदार को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। शासन को उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। सचिव हिमांशु शर्मा ने कहा कि यदि तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो बार एसोसिएशन अर्थी यात्रा निकालेगा। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। बिना लेन-देन कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं होता।
घटनाक्रम सामने आते ही जिला जनसंपर्क कार्यालय से आदेश जारी किया गया। इसमें लिखा गया कि तहसीलदार मोहनलाल शर्मा को कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख भिंड में कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है। भिंड अपर कलेक्टर एलके पांडेय द्वारा कार्य सुविधा की दृष्टि से मोहनलाल शर्मा सहायक अधीक्षक भू अभिलेख एवं प्रभारी तहसीलदार तहसील भिंड शहर को कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख भिंड में कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है। शर्मा के वृतों का प्रभार देवेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार वृत पीपरी को सौंपा गया है।