भिंड जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती पर जानलेवा हमला किया गया। घटना उस समय हुई जब युवती आरती भीमसेन वास, निवासी राज होली नाले के किनारे, अपने घर में अकेली थी। हमलावरों ने घर के बाहर गेट पर दो गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली दरवाजे पर लगी, जबकि दूसरी गोली आरती के पेट में जा लगी। परिजन तुरंत घायल युवती को अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
आरती के पिता नगर पालिका में कर्मचारी हैं। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य एक बर्थडे पार्टी में गए हुए थे। युवती घर में टीवी देख रही थी, तभी आरोपी मोनू यादव अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और गेट पर फायरिंग कर दी। पहली गोली दरवाजे में लगी, जबकि दूसरी गोली सीधे युवती के पेट में जा धंसी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी आरोपी पास के बाजू मोहल्ले के रहने वाले हैं। गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर के पास पहुंचे और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन युवती ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में गोलू यादव नामक युवक शामिल था। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और युवती के परिवार व स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद इलाके में डर और दहशत का माहौल है। टीआई बृजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि युवती पर गोली चलाने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।