
नर्मदापुरम : भारतीय किसान संघ में 16 सितंबर को किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम विज्ञापन दिया। साथी बाबई में बाढ़ रहा नहीं घोटाले को लेकर शिकायत दर्ज। आपको बता दें कि यह देनवा पोस्ट की खबर का ही असर जिस पर किसान संघ में संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को ज्ञापन दिया। थें थे पोस्ट मां यह खबर 10 सितंबर को “तहसील में हुआ 8.5 लाख का घोटाला ! सोशल मीडिया पर वायरल ” शीर्षक से प्रकाशित की गई थी। भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2021 में अतिवर्षा के कारण नदी किनारे गांवों में बाढ़ आई थीं। जिसका मुआवजा शासन द्वारा दिया गया। लेकिन माखन नगर तहसील के पटवारी और बाबू ने मिलकर अपने परिचित के खाते में बाढ़ राहत की राशि का वितरण किया। जो भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है अतः मामले की जांच कर संबंधितो पर कार्रवाई करे।