Bhagalpur News : जिला अंडर 16 क्रिकेट टीम घोषित, ओम केशव बने कैप्टन

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से हाेने वाली अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भागलपुर की टीम की घोषणा शुक्रवार को कर दी गयी. टीम का चयन मो हसन खान, मो मेहताब मेहंदी व जयंतो राज की देखरेख में किया गया. सभी खिलाड़ी प्रतियाेगिता में भाग लेने के लिए जमुई रवाना हो चुके हैं. टीम का कप्तान ओम केशव काे बनाया गया है. टीम के अन्य सदस्यों में अर्णव आरव, आरव राज, सैयद अली, आदित्य राज, अमन कुमार, मो. सद्दाम अहमद, अभिषेक कुमार, अमीर अली, विराज कुमार, आदित्य किशन, आदित्य कुमार, सोनू कुमार, मोहित राज सिंह, शोएब, शिव आरव अवस्थी, यश राज, खालिद, हरेंद्र पांडेय, लक्ष्य शांडिल्य शामिल हैं. टीम का कोच संजय कुमार को बनाया गया है. भागलपुर की टीम अपना पहला मैच दाे जून को जमुई के खिलाफ खेलेगी.

टीएमबीयू की बॉल बैडमिंटन टीम कर रही अच्छा प्रदर्शन

चेन्नई में चल रहे इंटर यूनिवर्सिटी बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में टीएमबीयू की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. टीएमबीयू की भिड़त पहले मैच में बीएनयू कोलार कर्नाटक की टीम से हुआ. यह मैच टीएमबीयू ने 32-35, 35-28, 35-26 से जीत लिया. तीन सेट के लिए मुकाबले में पहला सेट टीएमबीयू हार गयी, लेकिन मैच में वापसी करते हुए टीम ने दूसरा और तीसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम किया. शुक्रवार को टीएमबीयू का मुकाबला दूसरे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एमएसयू तिरुनेलवल्ली तमिलनाडु को तीन सेटों के मुकाबले में हराया है. टीएमबीयू ने 35-29, 30-35, 35-26 अंकों से हराकर जीत हासिल की है. इसके साथ ही वह अगले मैच के लिए क्वालिफाई कर गयी है. शनिवार को टीएमबीयू की भिड़त कर्नाटक विश्वविद्यालय कर्नाटक से होगा. यह जानकारी विवि खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!